वूमेन्स स्पिरिट क्रिएशन सोसाइटी एवम एसएसआर इवेंट प्लानर वाराणसी की तरफ से यूथ और महिलाओं को फैशन वर्ल्ड से रिलेटेड उनके टैलेंट योग्यता और प्रतिभा को दिखाने के लिए 20 सितंबर रविवार को ऑडिशन होटल त्रिदेव विशेश्वरगंज वाराणसी में करवाया गया, जिसमें सोशल डिस्टेंस के अनुसार 50 लोगों की अनुमति के अंतर्गत पार्टिसिपेट को ही बुला कर करवाया गया, साथ ही इस ऑडिशन में सिंगिंग, डांसिंग देश भक्ति के भी गानों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के द्वारा भी महिलाओं की योग्यता को परखा गया। ऑडिशन में भाग लेने वाली प्रतिभागियों में अमृता सिंह, गार्गी अग्रवाल, चंचल गुप्ता, अदिति जायसवाल, वैष्णवी सिंह, रूबी गुप्ता, अनुष्का, आंचल गुप्ता, डेजी महिमा सोनी, नीलू शर्मा, कल्पना आदि रहीं। फैशन शो के ऑडिशन के प्रतिभागियों के मन में कोरोना संकट से जूझने के चलते आत्मविश्वास की कमी को जागृत करने की प्रेरणा दी गई। कार्यक्रम की संचालिका समाजसेवी सोनी जायसवाल ने मीडिया से अनौपचारिक बातचीत के दौरान कहा कि कोरॉना जैसे परेशानी से जूझ रहे युवक - युवतियों और बच्चों में आत्म विश्वास की कमी हो चुकी है, उन्हें लगता है कि उनकी जिंदगी कोरोना के कारण एक कमरे में सिमट सी गई है। उन्हें प्रेरणा देने और सामान्य जीवन जीने के लिए "प्रधानमंत्री जनकल्याण योजना" के अंर्तगत महिलाओं को योजना जोड़ने के लिए काशी क्षेत्रीय अध्यक्ष सोनी जायसवाल फैशन शो में प्रचार प्रसार के माध्यम से जागरूक करने की पहल किया। अभियान के तहत महिलाओं और बच्चो को योजनाओं के प्रति जागरूक करके प्रधानमंत्री सप्ताह पखवाड़ा दिवस के अंतर्गत महिलाओं और युवाओं के साथ मिलकर केक काट कर माननीय प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिवस भी मनाया गया। कार्यक्रम मै जज की भूमिका अन्नया समर्थ टीवी एक्ट्रेस, स्नेहा मोरया डायरेक्टर शीएनमी, संध्या सिंह डिस्ट्रिक मैनेजर (ब्यूटी प्रोडक्ट), बिंकल शुक्ला विनर जलवा फैशन शो मिस उन्नति जायसवाल (ब्रांड एंबेसडर ऑफ शो ), मिसेज रेखा गुप्ता (ब्रांड एंबेसडर ऑफ शो) रहीं। कार्यक्रम में प्रथम जायसवाल (मॉडल ) अनुपमा जायसवाल सेक्रेट्री वूमेन्स स्पिरिट क्रिएशन सोसायटी के और प्रथम के द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। कार्यक्रम में नागेश पंडित संस्कार भारती के वाइस प्रेसिडेंट और सोनी जायसवाल के द्वारा सभी जुरी मेम्बर्स को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए बताया कि ये ऑडिशन 27 तारीख को भी किया जाएगा जिसमें 50 से ज्यादा लड़कियां और महिलाएं भाग ले सकती है। फैशन शो का फाइनल नवंबर अथवा दिसंबर में कराया जाएगा।