MENU

बसंत पंचमी पर ताराजीवनपुर में यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल की नवीन शाखा का हुआ शुभारम्भ



 23/Jan/26

ताराजीवनपुर। बसंत पंचमी के पावन अवसर पर ताराजीवनपुर में यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल की नवीन शाखा का शुभारम्भ भव्य एवं गरिमामयी समारोह के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी सकलडीहा कुंदन राज कपूर रहे। शुभारम्भ माँ सरस्वती के पूजन-अर्चन एवं वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया गया।
मुख्य अतिथि कुंदन राज कपूर ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा समाज के सर्वांगीण विकास का सबसे सशक्त माध्यम है। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को इस नवीन शैक्षिक पहल के लिए बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि यह विद्यालय क्षेत्र के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण, संस्कारयुक्त एवं आधुनिक शिक्षा प्रदान कर उन्हें राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनाएगा।
विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि नवीन शाखा में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए आधुनिक शिक्षण पद्धतियों, अनुशासन, नैतिक मूल्यों एवं सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य अतिथियों, अभिभावकों एवं क्षेत्रवासियों ने विद्यालय की इस पहल की सराहना करते हुए इसे ताराजीवनपुर एवं आसपास के क्षेत्रों के शैक्षिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। अंत में विद्यालय परिवार की ओर से सभी अतिथियों एवं उपस्थितजनों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक सूर्यमुनी तिवारी, जिला पंचायत सदस्य संजय पाण्डेय, डॉ. शम्भूनाथ गोंड, जितेन्द्रनाथ तिवारी, सुब्बन सिंह, विवेक सिंह, राजकुमार मौर्या, अमित मिश्रा, पंकज त्रिपाठी, भारत तिवारी, गुड्डु तिवारी, आलोक पाण्डेय, बंशराज मिश्रा, कुंज बिहारी पाण्डेय, कौशल कुमार, अनिल चौहान, चंदन पाण्डे टुनटुन पाण्डेय, अरुण मिश्रा, शैलेन्द्र पाण्डेय (कवि), बनारसी सिंह, **रोहित पाण्डेय (कवि), अंशु तिवारी राजगुरु, हरगेन मिश्रा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, अभिभावक, छात्र-छात्राएं, शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2188


सबरंग