MENU

समाचार पत्र वितरकों के बीच भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी द्वारा कम्बल वितरण

पीडीडीयू संवाददाता!

 26/Dec/25

पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर (मुगलसराय) में आज समाचार पत्र वितरक (हाकर्स )के बीच भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी द्वारा कम्बलों का वितरण किया गया। प्रातःकालीन दायित्व के साथ समाज को समाचार, सूचना एवं ज्ञान से जोड़ने वाले इन कर्मयोगियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए यह पहल की गई।

इस अवसर पर भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने कहा कि समाचार पत्र वितरक समाज की सूचना व्यवस्था की रीढ़ हैं, जो प्रतिकूल परिस्थितियों में भी निरंतर कार्य करते हैं। उनकी सेवा, निष्ठा और समर्पण के प्रति कृतज्ञता स्वरूप यह सहायता प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे कर्मठ साथियों का सम्मान समाज के प्रति जिम्मेदारी का प्रतीक है।

कार्यक्रम में उपस्थित अतिथिगणों ने भी हाकर्स के परिश्रम और संवेदनशील भूमिका की सराहना की तथा उन्हें समाज का सच्चा कर्मवीर बताया।

कार्यक्रम में भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी,वरिष्ठ समाजसेवी सतीश जिंदल , शिवशंकर कनोडीया , भागवत चौरसिया , जिलाध्यक्ष समाचार पत्र विक्रेता संघ चन्दौली विजय जायसवाल,अनिल सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

समापन पर सभी ने समाज सेवा एवं सहयोग की इस श्रृंखला को आगे बढ़ाने का संकल्प व्यक्त किया।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4881


सबरंग