MENU

दवा कारोबारी की हत्या, जमीन विवाद में तीन गिरफ्तार 300 CCTV फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने किया खुलासा

रिपोर्ट- हरिशंकर तिवारी

 25/Nov/25

चंदौली के मुगलसराय में दवा कारोबारी रोहिताश पाल की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। यह हत्या जीटी रोड किनारे स्थित कन्हैया टॉकीज की कीमती जमीन के विवाद को लेकर हुई थी। पुलिस ने लगभग एक सप्ताह बाद तीन साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने मंगलवार को पुलिसलाइन सभागार में इस गिरफ्तारी की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल और आसपास के 300 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले, जिसके बाद आरोपी पकड़े गए।

एसपी लांग्हे के अनुसार, घटना का खुलासा करने के लिए स्वाट और सर्विलांस टीमों को भी लगाया गया था। गहन जांच और साक्ष्यों के आधार पर तीन लोगों की संलिप्तता सामने आई। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मुगलसराय के लाट नंबर-2 निवासी ओमप्रकाश जायसवाल, गल्ला मंडी चौराहा निवासी मनोज कुमार जायसवाल और वाराणसी के नदेसर स्थित दीप अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 1 निवासी भानू जायसवाल शामिल हैं। पुलिस पूछताछ में तीनों ने हत्याकांड की साजिश रचने की बात स्वीकार की।

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि दिवंगत रोहिताश पाल के दादा राजाराम की दूसरी पत्नी शांति देवी की पुत्रियों (प्रीति, गीता पाल, उमा पाल, निशा पाल, वीणा पाल) ने कन्हैया टॉकीज की संपत्ति फर्जी तरीके से अपने नाम वरासत करा ली थी। बाद में उन्होंने यह संपत्ति कम कीमत पर भानू जायसवाल को बेच दी।

भानू जायसवाल इस संपत्ति पर कब्जा करना चाहता था, लेकिन रोहिताश पाल लगातार इसका विरोध कर रहे थे। रोहिताश ने बैनामे को रद्द कराने के लिए अदालत में मुकदमा भी दायर किया था। जब जमीन पर कब्जा लेने के सभी प्रयास विफल हो गए, तो रोहिताश पाल को रास्ते से हटाने की साजिश रची गई और शूटरों के माध्यम से उनकी गोली मारकर हत्या करवा दी गई।

 

पुलिस ने दावा किया है कि हत्याकांड को अंजाम देने वाले शूटरों की गिरफ्तारी के लिए 9 टीमें लगी हुई हैं और उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस हत्याकांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय गगनराज सिंह, उपनिरीक्षक आशीष मिश्रा (SOG प्रभारी स्वाट मय टीम), अपराध निरीक्षक चंद्रकेश शर्मा (थाना मुगलसराय), एसआई अजय कुमार (चौकी प्रभारी रेलवे कॉलोनी थाना मुगलसराय), एसआई मनोज कुमार तिवारी (चौकी प्रभारी कस्बा मुगलसराय), एसआई अभिषेक शुक्ला (चौकी प्रभारी जलीलपुर थाना मुगलसराय), हेड कांस्टेबल सहजानंद चौधरी और कांस्टेबल मोहन सैनी शामिल थे।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2608


सबरंग