अखिल भारतीय मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के पूर्वांचल अध्यक्ष के चंदौली आगमन से जिले की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। बुधवार दोपहर उन्होंने स्थानीय कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और आगामी जिला पंचायत सदस्य चुनाव में पार्टी के पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरने का ऐलान किया।
अध्यक्ष ने बताया कि पार्टी अब ग्रामीण स्तर पर अपने संगठन को मजबूत करने की दिशा में बड़ा विस्तार कर रही है। उन्होंने बिहार चुनाव के नतीजों का जिक्र करते हुए कहा कि इससे उत्तर प्रदेश में भी पार्टी का कद बढ़ेगा।
इस अवसर पर पूर्वांचल सचिव संजय सिंह ने कहा कि चंदौली जैसे जिलों में युवाओं, किसानों और पिछड़ों की आवाज अक्सर दब जाती है। AIMIM इन वर्गों की समस्याओं को प्राथमिकता देगी और उनके मुद्दों पर संघर्ष करेगी। उन्होंने यह भी बताया कि जिला पंचायत चुनाव पार्टी के लिए संगठन विस्तार का एक मजबूत आधार बनेगा।
संजय सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव पर भी चर्चा की और कहा कि बिहार में पार्टी को जिस तरह का समर्थन और मजबूती मिली है, वह आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश की राजनीति को भी प्रभावित करेगा। उन्होंने दावा किया कि अल्पसंख्यक, दलित और पिछड़ी तबके के लोग तेजी से AIMIM से जुड़ रहे हैं। उन्होंने स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर सक्रिय रहने और जनता से संवाद बनाए रखने का निर्देश दिया।
इस मौके पर पार्टी के कई जिला पदाधिकारी और कार्यकर्ता, जिनमें वकील शेख मंसूरी और नूर आलम शामिल थे, इत्यादि मौजूद रहे।