सकलडीहा तहसील क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित बोझवा गांव में गुरुवार को भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने 74 परिवारों को बाढ़ राहत सामग्री वितरित की। हर वर्ष गंगा की बाढ़ के दौरान बोझवा गांव चारों ओर से पानी से घिरकर टापू का रूप ले लेता है, जिससे गांववासियों का बाहरी दुनिया से संपर्क टूट जाता है और जीवन-यापन कठिन हो जाता है।
इस मौके पर भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने कहा कि संकट की घड़ी में भाजपा कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि और प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार सदैव जनता के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि सरकार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में हर संभव मदद पहुंचाने के लिए लगातार कार्य कर रही है। तिवारी ने पीड़ित परिवारों को चावल, दाल, आटा, नमक, तेल, आलू, प्याज सहित आवश्यक खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई।
स्थानीय ग्रामीणों ने भाजपा नेता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस कठिन समय में मिली मदद से उन्हें बड़ी राहत मिली है। तिवारी ने प्रशासन से भी अपील की कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में चिकित्सा और पशु चारे की पर्याप्त व्यवस्था की जाए, ताकि कोई भी परिवार परेशान न हो।
गांव में राहत वितरण के दौरान भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी, मण्डल अध्यक्ष मनोज मौर्या, संकठा राजभर, दीनानाथ सिंह, आशीष रघुवंशी, आनंद प्रकाश सिंह, बालेश्वर सिंह, रवि गुप्ता, अनीस पाण्डेय, सोनू सिंह, मोनू पाण्डेय, विनय कुमार, सूरज पाण्डेय, संतोष कुमार शर्मा सहित भाजपा कार्यकर्ताओं, स्थानीय पदाधिकारियों और ग्रामीणों की बड़ी संख्या मौजूद रही ।