MENU

मस्त नगर डांडी में आर.के.यू. शोरूम का हुआ भव्य उद्घाटन



 07/Jul/25

चंदौली। पड़ाव स्थित मस्त नगर, डांडी में रविवार को आर.के.यू. शोरूम का रविवार को भव्य रूप से वाराणसी शहर दक्षिणी के विधायक, (पूर्व मंत्री) नीलकंठ तिवारी के कर कमल द्वारा संपन्न हुआ। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में अम्बरीश सिंह भोला (सदस्य वाराणसी विकास प्राधिकरण) एवं देव भट्टाचार्य अध्यक्ष (रामनगर इंडस्ट्रियल इंडस्ट्रीज) दीपक बजाज (जनरल सेक्रेटरी इंडस्ट्रियल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन) की गरिमामई उपस्थित रही। उद्घाटन के अवसर पर फर्म के अधिष्ठाता आदित्य कपूर ने बताया कि हमारा प्रतिष्ठान विगत 13 वर्षों से डिस्पोजल का निर्माण कर रहा है हमारा सदैव से प्रयास रहा है कि मेरे यहां डिस्पोजल और पैकिंग के सारी वैरायटी होलसेल रेट पर उपभोक्ताओ के लिए सदैव उपलब्ध हो, उपभोक्ता की मांग को देखते हुए हमारा पूरा प्रयास होगा कि आगे हम डिस्पोजल से जुड़ी सभी आइटमों को उपभोक्ता को उपलब्ध कराते रहेंगे। इस मौके पर विजय कपूर ने बताया नए जमाने को देखते हुए डिस्पोजल की जितनी सुविधाएं होगी, हम उपभोक्ताओं को होलसेल रेट पर उपलब्ध करेंगे। 

इस मौके पर विजय कपूर, सुधीर सिंह, मार्कंडेय तिवारी नवीन रुपाणी विजय जायसवाल व विजय पाठक आदि उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2432


सबरंग