MENU

नौगड़ वनवासी क्षेत्र में रोटरी क्लब ऑफ़ वाराणसी नॉर्थ व महर्षि वाल्मीकि सेवा संस्थान द्वारा सामूहिक विवाह समारोह सम्पन्न



 24/May/25

चंदौली। रोटरी क्लब ऑफ़ वाराणसी नॉर्थ एवं महर्षि वाल्मीकि सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में नौगढ़ के वनवासी क्षेत्र में आठ कन्याओं का भव्य सामूहिक विवाह समारोह सम्पन्न हुआ। इस पुण्य अवसर पर वैदिक रीति-रिवाजों के अनुसार वाराणसी के प्रसिद्ध आचार्य पंडित विजय बिहारी पांडे द्वारा विवाह संस्कार संपन्न कराया गया। कन्यादान की पवित्र परंपरा का निर्वहन वाराणसी के प्रतिष्ठित व्यवसायी राममोहन दास अग्रवाल व गणेश अग्रवाल द्वारा किया गया। समारोह में रोटरी क्लब नॉर्थ के अध्यक्ष नीरज अग्रवाल ने क्लब सदस्यों के सहयोग से सभी नवविवाहित कन्याओं को गृहस्थ जीवन की शुरुआत हेतु आवश्यक घरेलू सामान भेंट स्वरूप प्रदान किया।

इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के सेवा प्रमुख राधेश्याम द्विवेदी ने दानों में श्रेष्ठ दान कन्यादानके आध्यात्मिक और सामाजिक महत्व पर प्रकाश डाला। वहीं, रोटरी की असिस्टेंट गवर्नर श्रीमती मीना सिंह ने नवविवाहित जोड़ों को गृहस्थ धर्म की जिम्मेदारियों और मूल्यों की विस्तृत जानकारी दी। समारोह की समस्त व्यवस्था व आयोजन की जिम्मेदारी महर्षि वाल्मीकि सेवा संस्थान के अध्यक्ष अनिल किंजवाडेकर, कोषाध्यक्ष सीए सतीश जैन, मंत्री अवध बिहारी मिश्रा एवं संयुक्त मंत्री अनिल यादव ने स्थानीय समाज के सहयोग से बखूबी निभाई।

इस शुभ अवसर पर रोटरी क्लब नॉर्थ के वरिष्ठ सदस्यगण सुरेश खंडेलवाल, अभय सिंह, राजेश भार्गव, दीपक माहेश्वरी, इंद्रसेन सिंह, नर्मदानंद दुबे, सी. के. त्रिवेदी, राकेश रस्तोगी, राजीव शुक्ला, रुचि भार्गव, मधु अग्रवाल, सपना खंडेलवाल एवं अनघा किंजवाडेकर व शैलेन्द्र श्रीवास्तव जी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

महर्षि वाल्मीकि सेवा संस्थान पिछले तीन दशकों से इस वनवासी क्षेत्र में सामाजिक upliftment के लिए समर्पित है। संस्थान द्वारा लगभग 70 वनवासी बच्चों को अपने छात्रावास में रखकर शिक्षा, संस्कार एवं जीविकोपार्जन योग्य बनाने का कार्य किया जा रहा है। रोटरी क्लब नॉर्थ समय-समय पर इस सेवा संस्थान को पूर्ण सहयोग प्रदान करता रहा है। गत वर्ष क्लब द्वारा एक एम्बुलेंस प्रदान की गई थी। इस वर्ष विवाह समारोह के अवसर पर बच्चों के लिए एक नवीनतम कंप्यूटर लैब का स्वाधीन वर्मा द्वारा प्रदत्त किया गया जिसका उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक कैलाश आचार्य द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम ने समाज सेवा, सहयोग और संस्कार की त्रिवेणी को एक सुंदर उदाहरण के रूप में प्रस्तुत किया, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए उदाहरण रहेगा।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4217


सबरंग