MENU

सैय्यदराजा विधायक सुशील के नेतृत्‍व में निकाली गई तिरंगा यात्रा में गूँजे भारत माता के जयकारे



 23/May/25

भारतीय सेना ने देश के 140 करोड़ की जनता के सपनों को पूरा किया

चंदौली, कमालपुर। भारतीय सेना के शौर्यता के सम्मान में सुशील सिंह विधायक ने भारत शौर्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया, तिरंगा यात्रा में काफ़ी संख्या में लोगों की भागीदारी रही और लोग हाथों में तिरंगा लिए थे देश भक्ति से ओत प्रोत नारों के साथ बाज़ार की सड़कों पर उमड़े जान सैलाब में पूरे वातावरण को राष्ट्र प्रेम से सराबोर कर दिया और भारत माता की जय वन्दे मातरम और भारतीय सेना ज़िंदाबाद के नारे गूँज रहे थे, यह तिरंगा यात्रा कमालपुर रामलीला मैदान से कमालपुर बाजार होते हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय हरि नारायण अग्रहरि स्मृति द्वार (स्वामी शरण पीजी कॉलेज) तक तिरंगा यात्रा का आयोजन संपन्न हुआ, तिरंगा यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सैयदराजा सुशील सिंह मौजूद रहे और श्री सिंह ने कहा कि हमारी सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से पूरी दुनिया में देश का मान बढ़ाया है और ये तिरंगा यात्रा हमारे राष्ट्रीय और देश भक्ति का प्रतीक है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने संकल्प लिया कि हमारी सेना पाकिस्तान पोषित आतंकवादियों के ख़िलाफ़ ऐसी कार्यवाही करेगी जो नज़ीर बनेगी, ऑपरेशन सिंदूर देश की हर महिला के सम्मान की जीत है,ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से हमारी सेना ने जो कार्यवाही की है उसका लोहा आज पूरी दुनिया मान रही है इस मौके पर अजय सिंह ब्लॉक प्रमुख धानापुर, सुशील सिंह जनौली, राजेश सिंह पूर्व जिला उपाध्यक्ष, राधेश्याम सिंह, श्रीराम चौबे, नंद कुमार पांडे, राजेश तिवारी, चंद्रभान मौर्या मण्डल अध्यक्ष धानापुर पूर्वी, मृत्युंजय सिंह दीपू गुलाब मौर्य आदि।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8980


सबरंग