MENU

सकलडीहा में सक्रिय सदस्य सम्मेलन का हुआ आयोजन, भाजपा नेताओं ने संबोधित करके कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मूल मंत्र



 08/Apr/25

सकलडीहा स्थित निजी विद्यालय में भारतीय जनता पार्टी स्थापना दिवस  6 अप्रैल से 25 अप्रैल के निमित आज सकलडीहा विधानसभा स्तरीय सक्रिय सदस्यों के सम्मेलन का आयोजित किया गया, सम्मेलन की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश चौहान व संचालन शैलेन्द्र पाण्डेय ने किया , कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता, दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित करके की गई। सम्मेलन को मुख्य रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सूर्यमुनी तिवारी, पूर्व जिला महामंत्री अनिल तिवारी ने विभिन्न विषयों पर अपने विचार व्यक्त किये।

पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सूर्यमुनी तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एन०डी०ए सरकार का तृतीय कार्यकाल भारत की राजनीति में विकास के परिवर्तन का नया युग लेकर आगे बढ़ रहा है । भारत के गत 11 वर्ष अनेक विशिष्ट परिवर्तन तथा चुनौतियों से भरे गुजरे है।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह, कार्यक्रम संयोजक रामसुंदर चौहान,बुध्दलाल विश्वकर्मा, मनोज मौर्या, अरुण मिश्रा, गोपाल राजभर , जयप्रकाश चौहान, राजेंद्र पाण्डेय, विजय गुप्ता, सत्यप्रकाश गुप्ता, आशीष रघुवंशी सहित इत्यादि लोग उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7152


सबरंग