क्षेत्र के चकरिया में स्थित यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल में पांच दिवसीय वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता कार्यक्रम शुभारंम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता व विद्यालय प्रबंधक सूर्यमुनी तिवारी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रिंसिपल विभा सिंह ने किया। वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता की शुरुवात मशाल जुलुस निकालकर की गई।
प्रतियोगिता में कबड्डी, खो -खो, दौड़,उची कूद, लम्बी कूद, क्रिकेट सहित इत्यादि खेलों का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में रेड हाउस, ग्रीन हाउस, ब्लू हाउस व ऑरेंज हाउस के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
इस मौके पर भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने कहा कि खेल से जीवन में शाररिक व मानसिक विकास होता है। खेलों के माध्यम से बच्चों का सर्वागीण विकास होता है। जो बच्चे आज इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किए हैं, वे आगे चल कर प्रदेश व देश में अपने विद्यालय सहित अपने क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे। उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार व केन्द्र की मोदी सरकार ने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अनेकों जनकल्याणकारी योजनाओं चला रही है। ऐसे आयोजन के लिए अध्यापकों का धन्यवाद व आभार प्रकट किया।
इस दौरान भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी, प्रिंसिपल विभा सिंह, सूरज पाण्डेय, राजन पाण्डेयराकेश कुमार, गगन सिंह, विपुल कुमार, जीशान, प्रियंका, अंकिता, अदिति सिंह, अदिति गुप्ता, अनुष्का, अर्चना, शशि, शारीक, मुस्कान, नेहा, पूजा, नेहा, श्वेता, सहित इत्यादि लोग उपस्थित रहे।