MENU

गंगा के कटान से हो रही तबाही के मुद्दे पर चंदौली के सांसद वीरेंद्र सिंह ने जलशक्ति मंत्री से की माँग



 06/Dec/24

️चंदौली। नई दिल्ली स्थित सोमवार को जलशक्ति मंत्रालय की सलाहकार समिति की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता जनशक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने की। बैठक में चंदौली लोकसभा क्षेत्र में गंगा के कटान से हो रही तबाही के मुद्दे को उठाया और माँग की। उन्होंने सरकार को गंगा में समाहित हुई किसानों की ज़मीन का मुआवजा दिया जाए। साथ ही साथ गरई नदी की खुदाई कर गहरा किया जाए ताकि वहाँ पानी इकट्ठा रहे, किसान को सिंचाई की सुविधा रहे और ग्राउंड वाटर रिचार्ज भी होता रहे। इसके अलावा जमनीपुर बाहा को खुदाई कर गहरा करने की माँग की गई साथ ही साथ कर्मनाशा नदी को गहरा करने की माँग को जलशक्ति मंत्री के सामने रखा एवं कहा कि यह नदियाँ हमारे क्षेत्र की महत्वपूर्ण नदियाँ हैं जिनके क्षेत्र के किसानों को पंप कैनाल के द्वारा पानी मिलता है जिससे किसान लाभान्वित होते हैं और कहा कि अगर इन नदियों में पानी रहेगा तो सरकार की मंशा अनुसार भूगर्भ जल स्तर भी बढ़ेगा। इसके अलावा अमृत सरोवर योजना के तहत जिन तालाब, सरोवरों का निर्माण मनरेगा योजना के तहत किया जा रहा है उनका थर्ड पार्टी ऑडिट की मांग भी कमेटी के सामने रखी। मंत्री ने तत्काल ही सचिव को आदेश कर इस कामों को शीघ्र अतिशीर्घ करने को कहा।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9595


सबरंग