वाराणसी मलदहिया स्थित हिदुस्तान इष्टरनेशनल होटल में आयोजित मिस और मिस्टर स्टार ऑफ काशी सीजन 3 प्रतियोगिता में काजल सिंह को मिस स्टार ऑफ काशी व हिमांशु गौतम को मिस्टर स्टार आफ काशी के खिताब से नवाजा गया । सोल क्रिएशन व सिक्का इंटरटेनमैंट के बैनर तले आयोजित फैशन प्रतियोगिता में लड़कों में फर्स्ट रनर अप मुकेश गौतम, लड़कियों रीधिमा रही, वही लड़कों में सेकेण्ड रनर अप ऋतिक श्रीवास्तव, लड़कियों में शहनाज रैन रहीं।
फैशन प्रतियोगिता का अन्य खिताब जीतने वालों में टाइटल विनर लड़कियों में नेहा सोनी, लड़को में निहाल ठाकुर, बेस्ट मॉडल ऑफ ईयर लड़कियों में आयुषी चंदानी व लड़कों में मुकद्दस, बेस्ट आई टाइटल अंकीता तिवारी, बेस्ट पर्सनालिटी शुभम सिंह, बेस्ट बिहेवियर शीखा व प्रीयांशु, बेस्ट हेयर अनामिका, बेस्ट एटीट्यूड आतिफ, बेस्ट फोटोजेनिक शिखा दूबे,बेस्ट स्माइल कार्तिक रहे।
फैशन प्रतियोगिता में प्रथम विजेताओं को सीमा फर्निचर की ओर से 15 हजार, फर्स्ट रनर अप ऑफ 12 हजार, सेकेण्ड रनर अप 10 हजार तथा लॉर्ड एंड लेडीज की ओर से प्रथम विजेताओं को 7 हजार, फर्स्ट रनर अप ऑफ 6 हजार, सेकेण्ड रनर अप 5 हजार दिया गया।
पिछले तीन वर्षो से आयोति हो रहे मिस एवं मिस्टर स्टार आफ काशी के सीजन 3 प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में भोजपुरी फिल्म अभिनेता मदनमोहन देव, स्वच्छ भारत के ब्रांड एंबेसडर शाकिब भारत, महिला कल्याण अधिकारी अंकिता श्रीवास्त सोशल वर्कर सोनल श्रीवास्तव एवं मिस्टर काशी व मिस्टर यूपी वीनर समीर खां उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता में 16 लड़कियां एवं 16 लड़के ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता को सफल बनाने सलमान खुर्शीद का विषेश योगदान रहा।