चंदौली। धानापुर स्थित परिसर में सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने गरीब असहाय लोगों में अपने तरफ़ से 1000 कम्बल का वितरण किया कम्बल पाकर गरीबों के चेहरे खिल उठे। इस दौरान उन्होंने कहा कि मानव कल्याण से बड़ा कोई धर्म नहीं है जरूरत मंदों की मदद करना ही मानवता की परिभाषा है। ठंड के मौसम में गर्म कपड़ों से वंचित समाज के हर तपके की मदद करना समाज के सभी सामर्थ्यवान लोगों का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि हर साल की भांति ठंड के मौसम में कंबल वितरण करता हुं, गरीबों की सेवा से बड़ा कोई पुनीत कार्य नहीं होता, जब हमारे हाथ किसी की मदद के लिए उठता है तो उसका सुखद अनुभव होता है। गरीबों का कोई धर्म नहीं होता है। इस दौरान अजय सिंह, सुजीत जायसवाल, कमलाकान्त मिश्र, राजेश तिवारी, विनय, राज पाण्डेय, अरूण जायसवाल, गोपाल बिंद, रामानुज यादव, अनामिका मिश्रा, बजरंगी उपाध्याय, हृदय नारायण तिवारी आदि लोग रहे।