चंदौली। मानवता की सेवा के लिए नर्सिंग की जॉब को सबसे बेहतर माना जाता है। इंटरमीडिएट करने वाले छात्रों के लिए नर्सिंग क्षेत्र में कई विकल्प हैं और उज्जवल भविष्य की संभावनाएं काफी ज्यादा हैं। भारतीय नर्सों की डिमांड सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है। भारत से हर साल लगभग 15 लाख नर्सें विदेश में नौकरियां हासिल करती हैं। नर्सिंग क्षेत्र के इन अवसरों के बारे में जानकारी देते हुए गुरुवार को गवर्नमेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज, सैयदराजा में यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एंड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट द्वारा काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। काउंसलिंग प्रोग्राम में स्कूल की कार्यक्रम संचालक डॉ. आरती मिश्रा और डॉ. शालिनी शर्मा ने कार्यक्रम को काफी प्रोत्साहन दिया और कक्षा 12 के विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में उत्सुकता से भाग लिया। काउंसलिंग प्रभारी माधुरी विश्वास, नर्सिंग ट्यूटर विकास यादव, नर्सिंग ट्यूटर जूली कुमारी और नर्सिंग ट्यूटर अंजनी कुमारी ने पीपीटी प्रेजेंटेशन द्वारा चलचित्र दिखा कर नर्सिंग क्षेत्र से सम्बंधित सभी तथ्यों पर छात्राओं का मार्गदर्शन किया।