सकलडीहा विकास खण्ड के सहरोई गांव में चलो चंदौली ग्राम चौपाल प्रशासन आपके द्वार जन संपर्क जन चौपाल अभियान के तहत भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या को सुना व सरकार के उपलब्धियों को गिनाया।
जन चौपाल की शुरुवात भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने फीता काट कर किया। विगत दिनों वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों प्रधानमंत्री आवास की चाभी पाने वाली सहरोई निवासी अर्चना देवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं देश व प्रदेश की भाजपा सरकार को धन्यवाद प्रेषित किया।
इस दौरान भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने खाद्य रसद विभाग, पंचायत विभाग, स्वच्छ भारत मिशन, बेसिक शिक्षा विभाग, पशुधन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, एनआरएलएम विभाग सहित अन्य विभागों के स्टालों का अवलोकन करके दो बच्चों का अन्नप्राशन व दो महिलाओं का गोद भराई किया ।
भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने कहा कि देश में मोदी व प्रदेश में योगी के नेतृत्व में अनेकों ऐतिहासिक कार्य किए जा रहे हैं प्रदेश में योगी के नेतृत्व में रोजगार के नए अवसर आ रहे हैं भाजपा सरकार ने कोरोना काल से लेकर अब तक लोककल्याण के लिए निशुल्क राशन वितरण का काम कर रही है आयुष्मान कार्ड से पांच लाख रुपए तक निशुल्क इलाज, जनपद चंदौली में केंद्रीय मंत्री व सांसद चंदौली डॉ. महेंद्रनाथ पाण्डेय के नेतृत्व में विकास की लम्बी रेखा खींची जा रही है मटकुट्टा रेलवे ओवरब्रिज, चंदौली ओवरब्रिज, चंदौली का मेडिकल कॉलेज, चंदौली सैदपुर रोड एवं अन्य ऐतिहासिक कार्य किए जा रहे हैं। सरकार ने सहरोई गांव में 258 शौचालय, प्रधानमंत्री आवास 15 , आयुष्मान कार्ड 445 , वृद्धा पेंशन 48 , विधवा पेंशन 21 व दिव्यांग पेंशन 13 लाभार्थी को दी गई है।
इस मौके पर एडीओ पंचायत बजरंगी पाण्डेय, एडीओ समाज कल्याण आशीष गुप्ता, सचिव जितेंद्र यादव, मंडल अध्यक्ष अरुण मिश्रा, रामनिवास मिश्रा, ग्राम प्रधान सिंटू प्रसाद, जगदीश चौहान, सोबिद राम, पखंडु गुप्ता, प्रदीप मिश्रा, सोमारू बिंद, अर्चना देवी महानंद मिश्रा, राहुल मिश्रा सहित इत्यादि लोग उपस्थित रहे।