आज विधानसभा पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के बूथ संख्या 322 बनौली चट्टी पर भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी के साथ भाजपाईयों ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम मन की बात का 97वां संस्करण उत्साह व धैर्यपूर्वक सुना ।
मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वयं सहायता समूह, उड़ीसा मिलेट्स ग्रुप, भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र, स्नो क्रिकेट सहित कई बिंदु पर चर्चा किया गया।
इस दौरान भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने कहा कि इस कार्यक्रम में आम जनमानस सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया है देश की बढ़ती साख व सामर्थ्य को दर्शाती प्रस्तावित जी-20 की मेजबानी पर आम लोगों के जो अनुभव प्रधानमंत्री ने साझा किए वह साबित करता है, समूचा देश मोदी जी के साथ खड़ा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बताई जाने वाले प्रेरणादायक संस्मरणों और आम लोगों के अनुभव को हमे अपनी दिनचर्या में उतारना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज देश का प्रत्येक व्यक्ति व दुनिया के सभी देश उनके नेतृत्व को स्वीकार कर रहा है जिसका उदाहरण है दक्षिण के सुदूरवर्ती गांव से लेकर देश के चारों कोनों से आम लोगों का जी-20 बैठक की मेजबानी पर चर्चा को साझा करना। स्वयं सहायता समूह गांव तक काम कर रहा है।
इस मौक़े पर सूर्यमुनी तिवारी, रमेश मौर्या , बालकृष्ण तिवारी, सुबास चंद्र, निरंजन विश्वकर्मा, राजू, धर्मेंद्र कुमार, संजय कुमार गुप्ता, जगदीश पासवान, शिवरतन विश्वकर्मा, सितई, शशांक शेखर सिंह, शिवशरण विश्वकर्मा, रामसखी सहित इत्यादि लोग उपस्थित रहे।