MENU

यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एण्ड पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट ने लैम्प लाइटिंग ओट सेरेमनी कार्यक्रम का किया आयोजित



 24/Dec/21

क्षेत्र के झांसी में यथार्थ नर्सिंग कालेज एण्ड पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट में गुरुवार को लैम्प लाइटिंग ओट सेरेमनी कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि सीएमओ डॉ वीपी द्विवेदी ने दीप प्रज्ज्बलित कर किया। इसके बाद छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। एकल और समूह नृत्यों की प्रस्तुति पर जमकर तालिया बंटोरी। वहीं कालेज के चैयरमैन डॉ धनंजय सिंह ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर सीएमओ डॉ वीपी द्विवेदी ने कहा कि नर्सिंग का क्षेत्र सेवा से जुड़ा हुआ है। इसलिए छात्र छात्राएं पूरी लगन के साथ शिक्षा ग्रहण करे। ताकि एक अच्छा मुकाम हासिल के सकें। कहा कि 22 साल के कैरियर में इतना प्रतिभावान विद्याथियों को नहीं देखा। निश्चित ही कालेज में बेहतर शिक्षा ग्रहण कराया जा रहा है। उन्होंने ने बीएससी नर्सिंग, जीएनएम, पोष्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग, एएनएम के छात्र-छात्राओं को कालेज में प्रथम आने पर पुरस्कृत किया गया। वहीं कालेज के चेयरमैन डॉ धनंजय सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में नर्सिंग की शिक्षा को लेकर एक प्रयास किया गया। ताकि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को इस शिक्षा के किये बाहर न जाना पड़े। कहा कि इस साल एमएससी नर्सिंग की शुरुआत की गई है। यह जिले के लिए बहुत ही बड़ी उपलब्धि है। कालेज में बच्चे जिस तरह से अनुशासित होकर शिक्षा ग्रह करते है।साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैं। उससे मनोबल ऊंचा होता है। प्रिंसिपल फिरोजा एम ने कॉलेज का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया। इस मौके पर डॉ शुभम सिंह, डॉ विवेक सिंह, अमन सिंह, डॉ खुशबू यादव, सूर्यकांत तिवारी, सोनी चौहान, अपराजिता गोस्वामी, संगीत वर्मा, आकृति यादव, मन्शु मौर्य, वंदना पाठक, रिंकू मौर्या, अनुराधा प्रजापति, आकाश शर्मा, फिनोमीना, गुंजन तिवारी, सीमा कुमारी, रितु कुमारी, राजन सिंह, इकरार अहमद, पकौड़ी सिंह, एमएम रहमान आदि मौजूद रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7176


सबरंग