MENU

रविवार 20 सितम्बर से खुलेगा बनारस का अति प्राचीन संकट मोचन मंदिर : प्रो. विश्वम्भर नाथ मिश्र



 20/Sep/20

कोरोना कहर के बाद हुए अनलॉक में आम दर्शनार्थियों के लिए बनारस के अतिप्राचीन श्री संकट मोचन मन्दिर को आम दर्शनार्थियों के लिए रविवार 20 सितम्बर से खोलने की तैयारी पूरी कर ली गई है। मंदिर खुलने से पूर्व वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा स्वयं मंदिर के महंत प्रो. विश्वंभर नाथ मिश्र से मिलने मन्दिर पहुंचे।

क्लाउन टाइम्स से एक अनौपचारिक बातचीत में महंत जी ने बताया कि आम दर्शनार्थियों के लिए प्रतिदिन सुबह 6 से 10:30 बजे व दोपहर 3 से 7:30 बजे यानी कुल 9 घंटे मन्दिर खुलेगा। 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6352


सबरंग