जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देश पर वेदांता फ़ाउंडेशन मुंबई द्वारा नीति आयोग के अंतर्गत सामुदायिक योजनाओं एवं कार्यक्रमों के संतृप्तीकरण हेतु चयनित ब्लॉक सेवापुरी में जनसमुदाय के प्रयोगार्थ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीबी सिंह को एक एंबुलेंस की चाभी सौंपी। एंबुलेंस में एक-एक चिकित्सक, फर्मासिस्ट, स्टाफ नर्स तथा ड्राईवर की व्यवस्था की गई है।
उल्लेखनीय है कि वेदांता फ़ाउंडेशन द्वारा जनपद में नंदघर परियोजना चलायी जा रही है जिसमें महिलाओं और बच्चों के साथ ही साथ जनसमुदाय के स्वरोजगार, पोषण, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के लिए कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीबी सिंह के अतिरिक्त जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी श्री राजेश कुमार शर्मा, वेदांता फ़ाउंडेशन मुंबई से किशननाथ यूपी स्टेट लीडर वेदांता नन्दघर, अचिन्त्य त्रिपाठी मेम्बर नंदघर मौजूद रहे।