कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ा गणेश इलाके के रहने वाले CA कंचन कुशवाहा की आज दोपहर मकान की 5वीं मंजिल से गिरने से मौत हो गई।परिजनों के अनुसार शाम 4 बजे के आसपास कंचन कुशवाहा छत पर थे, तभी बंदरो के दौड़ाने पर 5 वीं मंजिल से अपने घर से सटे चचेरे भाई के मकान के आंगन में जा गिरे, परिजन तत्काल उनको कबीरचौरा अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया।