MENU

वाराणसी के प्रख्यात वरिष्ठ रोग बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. बी.बी. राय के निधन से चिकित्सा जगत है शोकाकुल और मर्माहत



 10/Sep/20

वाराणसी के प्रख्यात वरिष्ठ रोग बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. बी0 बी0 राय के निधन के पश्चात आज अपराह्न उनका अन्तिम संस्कार हरिश्चन्द्र घाट पर विधि विधान के साथ सम्पन्न हुआ, जिसमें शहर के कई निजी चिकित्सक, आई0 एम0 0 सदस्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी वाराणसी डा0 वी0 बी0 सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा शहर के विशिष्ठ जन उपस्थित थे।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 वी0 बी0 सिंह ने डा0 बी0 बी0 राय को स्मरण करते हुये कहा कि डा0 बी0 बी0 राय पिछले 48 वर्षों से वाराणसी जनपद के साथ-साथ पूर्वान्चल एवं बिहार के कई जनपदों में वरिष्ठ बालरोग विशेषज्ञ के रूप में अत्यंत लोकप्रिय थे। निजी चिकित्सा क्षेत्र में आने से पूर्व सरकारी सेवा के दौरान डा0 बी0 बी0 राय वर्ष 1968 से 1972 तक तत्कालीन महामहिम राज्यपाल उ0प्र0 के चिकित्सक एवं श्री शिव प्रसाद गुप्त मण्डलीय चिकित्सालय वाराणसी में वरिष्ठ बालरोग विशेषज्ञ के रूप में कार्यरत रहे। डॉ राय इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक (आईएपी), वाराणसी के फाउंडर एवं सक्रिय मेम्बर रहे तथा माँ का दूध सर्वोत्तम आहारको बढ़ावा देने के लिए उल्लेखनीय कार्य किया। श्री शिव प्रसाद गुप्त मण्डलीय चिकित्सालय में तैनाती के दौरान जब सरकारी स्तर पर राष्ट्रीय पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम संचालित नहीं था तब पोलियो से बच्चों के बचाव एवं पोलियो पीड़ित बच्चों के इलाज में किया गया उनका कार्य स्मर्णीय है। डॉ0 राय ने शहर के कई वृद्ध एवं असहायजनों के आश्रमों तथा स्वयंसेवी संस्थाओं से जुड़कर अपनी निःशुल्क चिकित्सीय सेवाएं प्रदान किया। डॉ0 राय अपने मृदुभाषी एवं सरल जीवन तथा मरीजों के प्रति उदार व्यवहार के लिये सदैव स्मरण किये जायेंगे। डॉ0 राय के निधन से वाराणसी चिकित्सा जगत के साथ ही साथ उनसे जुड़े सभी लोग शोकाकुल एवं मर्माहत हैं। डा0 राय की चिकित्सकीय सेवायें सभी चिकित्सकों के लिये अनुकरणीय एवं आदर्श स्वरूप हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी, वाराणसी ने शोक व्यक्त करते हुये कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति एवं दुःख की इस असीम घड़ी में शोक संतप्त परिवार को शक्ति एवं सम्बल प्रदान करे। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों एवं अधिकारियों द्वारा भी दुख की इस घड़ी में गहरी शोक संवेदना व्यक्त की गयी है।

डॉ0 बी0 बी0 राय के परिवार में वर्तमान में उनकी पत्नी श्रीमती कृष्णा राय, पुत्र डॉ संजय राय एवं इंजी0 मनीष राय तथा पुत्री श्रीमती पूनम राय एवं श्रीमती प्रतिमा राय हैं। डॉ संजय राय वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। डॉ. संजय राय वर्तमान में आईएमए के प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ (पी0एम0एस0) के जनपद अध्यक्ष एवं इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी वाराणसी के सचिव हैं। इंजी0 मनीष राय निजी व्यवसाय में हैं तथा दोनों पुत्रियाँ केंद्र सरकार के उच्च पदों पर आसीन अधिकारियों से विवाहिता हैं जिनमें एक नई दिल्ली में डायरेक्टर विजिलेंस रेलवे के पद कार्यरत हैं तथा दूसरे भारत सरकार के लघु उद्योग मंत्रालय में डायरेक्टर हैं। डॉ संजय राय आईएमए वाराणसी शाखा के कई वर्षों तक सचिव, अध्यक्ष एवं अन्य पदों पर कार्यरत रहे हैं।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2728


सबरंग