MENU

जिलाधिकारी ने चलाया पूरे जिले में कोरोना एंटीजन टेस्ट



 09/Sep/20

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देशन में आज जनपद के विभिन्न स्थानों पर मास/ग्रुप कोरोना एंटीजन टेस्ट किया गया। इस क्रम में कैंट रेलवे स्टेशन के आरक्षण कार्यालय में कार्यरत 27 स्टाफ के कोरोना टेस्ट में सभी व्यक्ति निगेटिव पाये गये। पुलिस लाइन में भर्ती के लिए आए हुये अभ्यर्थियों व स्टाफ के 24 व्यक्तियों के कोरोना टेस्ट में 01 स्टाफ पॉज़िटिव पाया गया। कचहरी में कार्यरत 75 स्टाफ के कोरोना टेस्ट में 06 व्यक्ति पॉज़िटिव पाये गए। बजरडीहा अर्बन पीएचसी के अंतर्गत त्रिदेव अपार्टमेंट सुंदरपुर में 71 और दशमी सरायनन्दन में 20 व्यक्तियों के कोरोना टेस्ट सभी निगेटिव पाये गए। पाण्डेयपुर चौराहा में 16 व्यक्तियों के कोरोना टेस्ट में 01 व्यक्ति पोजिटिवे पाया गया। अस्सी घाट में 14 टूरिस्टों और बीएचयू गेट पर 24 ऑटो व रिक्शा वालों के कोरोना टेस्ट में सभी निगेटिवे पाये गए। जलालीपुर तेलियाना फाटक स्थित पीहू ईरिक्शा सर्विस सेंटर में 20 स्टाफ के कोरोना टेस्ट में 01 व्यक्ति पॉज़िटिव पाया गया। होटल आदेश पैलेस बांसफाटक थाना दशाश्वमेघ में 10 व्यक्तियों के कोरोना टेस्ट में सभी निगेटिव पाये गए।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीबी सिंह ने बताया कि आज स्वास्थ्य विभाग की ओर से 1541 जरूरतमन्द व्यक्तियों को 12,328 आइवर्मेक्टिन दवा वितरित की गयी। जनपद में अब तक कुल 97,376 जरूरतमंद व्यक्तियों को लगभग 7.78 लाख आइवर्मेक्टिन की दवा वितरित की जा चुकी है तथा वितरण का कार्य आगे भी जारी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीण एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के माध्यम से अब तक 73,795 जरूरतमंद व्यक्तियों को 5.9 लाख आइवर्मेक्टिन की दवा वितरित की गयी। इसके अतिरिक्त अब तक आपूर्ति विभाग द्वारा 4000 जरूरतमन्द व्यक्तियों को 32,000, सिविल डिफेंस विभाग द्वारा 11,563 को 92,504 और अन्य विभागों द्वारा 8,018 को 64,144 आइवर्मेक्टिन की दवा वितरित की जा चुकी है।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7927


सबरंग