MENU

नवागत मुख्य कार्यपालक ने संभाला कार्यभार



 05/Sep/20

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास और श्री काशी विश्वनाथ विशिष्ट क्षेत्र विकास परिषद के सीईओ के पद पर श्री सुनील वर्मा ने शनिवार को कार्यभार संभाल लिया। कार्यभार संभालने से पहले नवागत मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया। पूजन अर्चन के पश्चात उन्होंने चल रहे निर्माण कार्यों को देखा। इसके बाद वे कार्यालय गए जहां उन्होंने पदभार संभाला उन्होंने न्यास और परिषद में तैनात सभी अधिकारियों कर्मचारियों को एक साथ मिलजुल कर इस धाम के निर्माण कार्य को गुणवत्ता पूर्वक समय से पूर्ण कराने की बात कही। उन्होंने कहा कि यह निर्माण न सिर्फ काशी के लिए बल्कि पूरे विश्व के लिए गौरव की बात है इसलिए इसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5543


सबरंग