चौरसिया समाज बनारस एवं अखिल भारतीय चौरसिया महासभा कोलकाता महिला सभा के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को डुमरी सेमरा पड़ाव रामनगर रोड स्थित नवसृजित बगीचा मे ट्री प्लान्टेशन वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। लगभग 100 पेड़ लगाए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रिटायर फॉरेस्ट ऑफिसर रेंजर मदन राम चौरसिया थे, जब कि अतिथि आलोक चौरसिया महासचिव राजस्थान प्रदेश थे। कार्यक्रम के संयोजक प्रदीप चौरसिया थे। कार्यक्रम में सुधीर चौरसिया, सुनील चौरसिया, अजय चौरसिया, अभिनव चौरसिया, भोलू चौरसिया, गड़ेसनी चौरसिया, सुधा चौरसिया, प्रतिभा चौरसिया, रेखा चौरसिया, आरती चौरसिया, प्रीति चौरसिया ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। सभी लोगो ने कार्यक्रम को काफी सराहा।