पुलिस की लापरवाही से दंगा भड़का
थाना जलालपुर से लगभग 5 किमी दूर असबरनपुर बाईपास पर 20 अगस्त दिन बुधवार को देररात बोलेरो के टक्कर से ‘नहोरा’ गॉव के निवासी विनय कुमार यादव के ट्रैक्टर की टाली पटलने से ‘आशापुर’ गांव के निवासी गुलाब राजभर की मृत्यु हो गयी। जिसकी सूचना परिजनों को मिलते ही गाँव में हड़कम मच गया। लाश का पता लगाने जब गाँव वाले थाने पहुँचे तो पुलिस ने बताया लाश सदर के मार्चरी में है जिस पर जनता आक्रोशित होकर पुलिस पर भड़क गयी और थाने का घेराव कर लिया। जब पुलिस थाने से भीड़ हटाना शुरू किया तो आक्रोशित जनता जलालपुर चौराहे पर जौनपुर-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया, जिससे आवागमन बाधित हो गया। जनता अपराधी विनय कुमार को जिन्दा और मृतक गुलाब राजभर के लाश की माँग को लेकर तीन घण्टे तक जाम लगाये रही। जिसके बीच जिले से किसी बड़े अधिकारी डी.एम, एस.पी के न आने पर थानाध्यक्ष ओम नारायण सिंह ने तीन थानों जलालपुर,केराकत व जफराबाद की पुलिस के सहयोग से लाठी चार्ज करवाया, जिसके विरुद्ध जनता ने अपने बचाव में पत्थरबाजी करना शुरूकर दिया,जिसमें थानाध्यक्ष ओम नारायण सिंह सहित दर्जनों पुलिसकर्मी व मीडियाकर्मी घायल हो गये, और कई गाड़ियों के शीशे टूटे। जिसके बिरुद्ध पुलिस ने 17 नामजद व 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और थानाध्यक्ष ओमनारायण सिंह ने बताया कि मृत गुलाब राजभर की पत्नी मालती देवी की तहरीर पर ट्रैक्टर चालक विनय यादव निवासी गॉव नहोरा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।