MENU

काशी को कोरोना मुक्ति के लिए हुआ गणपति बप्‍पा का पूजा-अर्जना



 26/Aug/20

गणपति बप्‍पा मोरिया की धूम मुम्‍बई के साथ-साथ वाराणसी में भी रही। भाजपा के पूर्व पार्षद, काशी क्षेत्र आपदा राहत व सेवाऍ विभाग के संयोजक अजय सिंह ने अपने कुटुम्‍बजनों व मुहल्‍लों वालों के साथ सिगरा विधापीठ रोड स्थित अन्‍नपूर्णा इनक्‍लेव कालोनी में गणेशोत्‍सव धूम-धाम से मनाया।

अजय सिंह ने बताया कि वाराणसी में इस वर्ष पहली बार गणपति बप्‍पा मोरिया का आवाहन व पूजा-अर्जना विश्‍व से कोरोना मुक्ति के लिए कि जा रही है। भजन-सन्‍ध्‍या का भव्‍य आयोजन मुम्‍बई से आये प्रख्‍यात गायक प्रेम प्रकाश दूबे व अन्‍य कलाकारों द्वारा हुआ था।

इस अवसर पर प्रमुख लोगों ने हाजिरी लगायी जिनमें भाजपा काशीक्षेत्र के अध्‍यक्ष महेश्‍चन्‍द्र श्रीवास्‍तव, जिला अध्‍यक्ष हंस राज विश्‍वकर्मा, कारपेट व्‍यवसायी पुनीत बर्मन, सनबीम की डायेक्‍टर श्रीमती अमृता बर्मन, मनोज सिंह, नीलमणि पाण्‍डेय,अरविन्‍द गोस्‍वामी, उपेन्‍द्र नारायण सिंह, सुश्री अर्चिता सिंह शामिल थे। भक्‍तों के स्‍वागत के लिए प्रतिष्ठि नागरिक मुम्‍बई हाईर्कोट के वरिष्‍ठ अधिवक्‍ता आ.पी., धनन्‍जय सिंह,डॉ.रीता सिंह आदि ने किया।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2943


सबरंग