आज मकर संक्रांति के पावन अवसर पर हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन द्वारा मोड़हिला झोपड़पट्टी के नन्हे बच्चों एवं विश्वकर्मा मंदिर, जलाली पट्टी क्षेत्र में आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के बीच पौष्टिक आहार पैकेट का निःशुल्क वितरण किया गया। इन पैकेटों में बच्चों के स्वास्थ्य और उज्ज्वल भविष्य को ध्यान में रखते हुए मक्के के फ्लेक्स, सोयाबीन, दलिया, जैम, प्रोटीन युक्त पोषण सामग्री प्रदान की गई।
इस सेवा कार्य में पार्षद श्रीमती बेबी कुमारी एवं पार्षद प्रतिनिधि श्री विजय कुमार बिन्द की गरिमामयी उपस्थिति रही। ट्रस्ट की ओर से इस मानवीय पहल में बबलू बिन्द, राहुल राय एवं वैभव श्रीवास्तव ने सक्रिय सहभागिता निभाई।
इस नेक करुणा पूर्ण कार्य द्वारा अध्यक्ष वैभव श्रीवास्तव ने समाज को संदेश दिया कि बच्चों के चेहरे की मुस्कान, भूखे पेट को पोषण और स्नेह भरा यह क्षण यही मकर संक्रांति की सच्ची भावना और सबसे बड़ा पर्व है। सेवा ही हेल्पिंगहैन्डस फाउंडेशन का संकल्प है।