स्वास्थ्य एवं कैंसर उपचार के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक पहल करते हुए एपेक्स सुपर स्पैशलिटी हॉस्पिटल वाराणसी द्वारा क्लीनिकल ऑनकोलॉजिस्ट डॉ अंकित पटेल की अध्यक्षता में एसोसिएशन ऑफ रेडिएशन थैरेपिस्ट एंड टेक्नोलॉजिस्ट्स ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में एआरटीटीआई कॉन्क्लेव 2026 का आयोजन किया जा रहा है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर का यह प्रतिष्ठित शैक्षणिक सम्मेलन उत्तर प्रदेश में पहली बार आयोजित हो रहा है। इस कॉन्क्लेव की थीम “सटीक उपचार की ओर– रेडियोथेरेपी एवं रोगी देखभाल में आधुनिक प्रगति” रखी गई है, जिसका उद्देश्य रेडियोथेरेपी के क्षेत्र में हो रहे नवीनतम तकनीकी विकास, सटीक उपचार पद्धतियों एवं रोगी-केंद्रित देखभाल पर गहन विमर्श करना है। मुख्य अतिथि डॉ एस प्रधान, निदेशक, महामना कैंसर संस्थान एवं होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल, विशिष्ट अतिथि डॉ आशुतोष मुखर्जी, विभागाध्यक्ष, महामना कैंसर संस्थान एवं डॉ सुनील चौधरी, विभागाध्यक्ष, रेडिएशन ऑनकोलॉजी की गरिमामयी उपस्थिति मे आयोजित इस सम्मेलन में अंतर्राष्ट्रीय फैकल्टी पीटर इमेनुयल, नाइजेरिया एवं बृजभूषण, यूके सहित देश-विदेश से ख्यातिप्राप्त 35 से अधिक रेडिएशन ऑन्कोलॉजी विशेषज्ञ, रेडिएशन थैरेपिस्ट, टेक्नोलॉजिस्ट एवं शिक्षाविद भाग लेंगे। कार्यक्रम के दौरान वैज्ञानिक सत्र, पैनल डिस्कशन, प्रैक्टिकल अनुभव साझा करने के सत्र, क्विज प्रतियोगिता एवं एकेडेमिक ओरल प्रेजेंटेशन आयोजित किए जाएंगे।
एपेक्स हॉस्पिटल के चेयरमैन प्रो डॉ एसके सिंह ने अवगत कराया कि यह कॉन्क्लेव रेडिएशन थैरेपी से जुड़े स्वास्थ्यकर्मियों के कौशल उन्नयन, ज्ञान संवर्धन एवं सुरक्षित एवं प्रभावी कैंसर उपचार पद्धतियों को बढ़ावा देने में मील का पत्थर सिद्ध होगा।