दिनांक 20/8/2020 को वाराणसी कचहरी परिसर में दो कोरोना पॉजीटिव केस मिलने से जिला जज उमेश चंद्र शर्मा के आदेश से कचहरी दिनांक 21/8/2020 से 22/82020 तक के लिए बंद की गई थी। दिनांक 21/8/2020 को माननीय सत्र न्यायाधीश वाराणसी उमेश चन्द्र शर्मा, द्वारा वर्चुअल कोर्ट में मोबाइल से ऑनलाइन बहस जरिये जिट्सी मिट एप पर पक्षकारों की बहस सुनी गई और जमानत प्रार्थना पत्र स्वीकृति हुई।
बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता नदीम अहमद खान व अशोक कुमार द्वारा दलील पेश की गई। उनके द्वारा कहा गया कि उनका मुव्वकिल निर्दोष है उसे फर्जी तरह से फंसाया गया उसने कोई भी अपराध नही किया है
जिला शासकीय अधिवक्ता द्वारा जमानत का प्रबल विरोध किया गया और कहा गया कि दिनांक 22/7/2020 को अभियुक्त सतेंद्र जायसवाल, राजकुमार, नाटे जायसवाल द्वारा वादी मुकदमा को काफी मारा पीटा गया व भद्दी भद्दी गालियां दिया गया व घर मे घुस कर समान क्षतिग्रस्त किया गया
अदालत द्वारा मुकदमे के समस्त तथ्य व परिस्थिति को देखते हुए अभियुक्तगण की अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र दिनांक 21/8/2020 को स्वीकृति कर ली गई।