MENU

किया ने नई मॉडल सेलटॉस का वाराणसी में किया भव्य लॉन्च



 16/Jan/26

वाराणसी। किया इंडिया के अधिकृत डीलर अवंतिका यूनिटी मोटर्स एल एल पी द्वारा वाराणसी में किया ने नई मॉडल सेलटॉस का भव्य लॉन्च कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया । यह कार्यक्रम 16 जनवरी 2026 को अवंतिका यूनिटी मोटर्स एल एल पी किया शोरूम, बाबतपुर में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान किया नई सेलटॉस का औपचारिक रूप से अनावरण किया गया। इस अवसर पर अवंतिका किया के डायरेक्टर आदित्य कुमार गुप्ता कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी, विशिष्ट अतिथि, ग्राहक एवं ऑटोमोबाइल जगत से जुड़े कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। नई किया सेलटॉस को उसके आकर्षक डिज़ाइन, उन्नत तकनीक, स्मार्ट कनेक्टिविटी और बेहतर सुरक्षा फीचर्स के लिए विशेष रूप से सराहा गया। लॉन्च कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि

किया नई सेलटॉस अपने प्रीमियम लुक, आधुनिक फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस के साथ मिड-साइज़ एस यू वी सेगमेंट में ग्राहकों की पहली पसंद बनने की पूरी क्षमता रखती है। कार्यक्रम के दौरान ग्राहकों में नई सेलटॉस को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। अवंतिका यूनिटी मोटर्स एल एल पी ने इस सफल आयोजन में शामिल सभी अतिथियों, ग्राहकों एवं मीडिया प्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4340


सबरंग