ठीक है। अब **एक ही बार में, बिना सवाल, बिना विकल्प**, पूरी तरह **फाइनल, कॉपी-पेस्ट रेडी, SEO फ्रेंडली खबर** दे रहा हूँ
वाराणसी, 12 जनवरी 2025। मंडलायुक्त वाराणसी मंडल एस राजलिंगम ने एयरपोर्ट विस्तारीकरण एवं अंडरपास टनल परियोजना से जुड़े कार्यों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद उन्होंने हवाई अड्डा परियोजना के मास्टरप्लान की समीक्षा को लेकर एयरपोर्ट परियोजना टीम, एनएचएआई एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
बैठक में भूमि अधिग्रहण एवं मुआवजा भुगतान में हो रही देरी, अधिग्रहित भूमि पर मौजूद अवरोधों को हटाने तथा एनएचएआई की चल रही राजमार्ग परियोजनाओं में आ रही समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई। मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि परियोजना की समय-सीमा और लक्ष्यों का सख्ती से पालन किया जाए।
मंडलायुक्त एस राजलिंगम ने कहा कि सभी संबंधित एजेंसियां आपसी समन्वय के साथ कार्य करें ताकि एयरपोर्ट विस्तारीकरण कार्य में किसी प्रकार की बाधा न आए। उन्होंने भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया में तेजी लाने, बाधाओं को तत्काल हटाने तथा बिजली विभाग, स्कूल भवन, नाले, चारदीवारी सहित अन्य संरचनाओं से जुड़े मुद्दों का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने स्पष्ट किया कि वाराणसी एयरपोर्ट का विस्तारीकरण क्षेत्र के विकास और यात्रियों की सुविधाओं के विस्तार की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण परियोजना है, इसलिए कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
समीक्षा बैठक में एसडीएम पिंडरा प्रतिभा मिश्रा सहित एयरपोर्ट परियोजना से जुड़े अधिकारी एवं विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।