MENU

72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप: पुरुष वर्ग में रेलवे और महिला वर्ग में केरल चैंपियन



 13/Jan/26

वाराणसी, 11 जनवरी 2026 (सू0वि0)। सिगरा स्टेडियम के इंडोर कोर्ट पर आयोजित 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप का रविवार को भव्य समापन हुआ। आठ दिनों तक चली इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश की शीर्ष टीमों के बीच रोमांचक और कड़े मुकाबले देखने को मिले।

पुरुष वर्ग के फाइनल में भारतीय रेलवे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए केरल को सीधे सेटों में 3-0 (25-19, 25-17, 25-19) से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। वहीं महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में केरल की टीम ने संघर्षपूर्ण मैच में भारतीय रेलवे को 3-2 (22-25, 25-20, 25-15, 22-25, 15-8) से हराकर चैंपियनशिप जीत ली।

फाइनल मुकाबलों के दौरान सिगरा स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा रहा और हर शानदार स्मैश पर तालियों की गूंज सुनाई देती रही।

पुरुष वर्ग के फाइनल में रेलवे टीम ने शुरुआत से ही आक्रामक खेल दिखाया। कप्तान अंगामुथु के नेतृत्व में टीम ने मजबूत ब्लॉक और सटीक स्मैश के दम पर मुकाबला अपने पक्ष में रखा। रोहित कुमार, जॉर्ज एंटनी, एमिल टी. जोसेफ, समीर सीएच और लिबरो आनंद के. का प्रदर्शन उल्लेखनीय रहा। केरल की ओर से कप्तान सेथु टी.आर. और एरीन वर्गीस ने प्रयास किया, लेकिन टीम लय में नहीं आ सकी।

महिला वर्ग का फाइनल अत्यंत रोमांचक रहा। रेलवे ने पहला सेट जीतकर बढ़त बनाई, लेकिन केरल की टीम ने शानदार वापसी करते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया। केरल की जीत में अनुश्री, शिवप्रिया जी., अनघा आर., नंदना वी., अन्ना मैथ्यू और एन.वी. जैकब की अहम भूमिका रही। कोच डॉ. सदानंदन सी.एस. के मार्गदर्शन में टीम ने अनुशासित और रणनीतिक खेल का प्रदर्शन किया।

कांस्य पदक मुकाबलों में पुरुष वर्ग में पंजाब ने सर्विसेज को 3-0 (25-21, 25-23, 25-18) से पराजित किया, जबकि महिला वर्ग में राजस्थान ने हरियाणा को 3-1 (25-14, 25-12, 20-25, 25-14) से हराकर कांस्य पदक जीता।

पुरस्कार वितरण समारोह में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री एवं उत्तर प्रदेश वॉलीबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष ब्रजेश पाठक तथा वाराणसी के महापौर अशोक कुमार तिवारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

इसके अलावा स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, एमएलसी धर्मेन्द्र राय, वरिष्ठ पत्रकार हेमंत शर्मा, गुजरात के पूर्व विधायक जगदीश पटेल, बीएचयू के पूर्व कुलपति प्रो. पंजाब सिंह, पूर्व महापौर कौशलेंद्र सिंह, रामौतार जाखड़, रामानुज चौधरी, अभिमन्यु सिंह, नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल, जयशंकर शर्मा, अजय तिवारी, सुनील तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, पार्षद, नगर निगम अधिकारी और खेल जगत से जुड़े गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं महापौर अशोक कुमार तिवारी ने अतिथियों का स्वागत किया, जबकि प्रतियोगिता के सचिव सर्वेश पांडेय ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।

नगर निगम वाराणसी द्वारा आयोजित यह चैंपियनशिप काशी में पहली बार आयोजित की गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चार जनवरी को प्रतियोगिता का वर्चुअल उद्घाटन किया था, जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिगरा स्टेडियम पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

महापौर अशोक कुमार तिवारी ने बताया कि 42 वर्षों बाद उत्तर प्रदेश को इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता की मेजबानी का अवसर मिला है। इससे पूर्व वर्ष 1984 में कानपुर में सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप आयोजित हुई थी। यह आयोजन वाराणसी और पूरे पूर्वांचल के खेल इतिहास में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि साबित हुआ है।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7809


सबरंग