MENU

कफ सिरप कांड के इनामी आरोपी ने कोर्ट में किया समर्पण, भेजा गया जेल



 12/Jan/26

वाराणसी। चर्चित कफ सिरप कांड में फरार चल रहे गायघाट, कोतवाली निवासी इनामी आरोपी राहुल यादव ने सोमवार को पुलिस को चकमा देते हुए अपने अधिवक्ताओं के माध्यम से अदालत में समर्पण कर दिया। विशेष न्यायाधीश (एनडीपीएस एक्ट/14वां वित्त फाइनेंस) की अदालत ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में लेते हुए जेल भेज दिया।

जानकारी के अनुसार, औषधि निरीक्षक जुनाब अली की तहरीर पर 15 नवंबर 2025 को कोतवाली थाने में बहुचर्चित कफ सिरप कांड का मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोप है कि इस मामले के सरगना कायस्थ टोला, प्रहलादघाट निवासी शुभम जायसवाल के साथ उसके सहयोगी खोजवां निवासी दिवेश जायसवाल उर्फ सानू, जौनपुर निवासी विकास सिंह, गोलघर निवासी आकाश पाठक, गायघाट निवासी राहुल यादव तथा सोनिया निवासी अमित जायसवाल सहित विभिन्न जनपदों के कुल 28 आरोपियों ने मिलकर प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरप की तस्करी की।

बताया गया है कि इस अवैध तस्करी के चलते कई लोगों की जान भी जा चुकी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए अदालत द्वारा 2 जनवरी 2026 को सभी आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था।

इसके बाद से पुलिस लगातार आरोपी राहुल यादव की तलाश में उसके घर सहित संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी, लेकिन वह फरार चल रहा था। इसी बीच आरोपी ने पुलिस को चकमा देते हुए अपने अधिवक्ताओं अनुज यादव, नरेश यादव, रोहित यादव व संदीप यादव के जरिए अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया।

अदालत ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में लेते हुए जेल भेजने का आदेश दिया।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2422


सबरंग