MENU

वरिष्ठ पत्रकार गोपेश पांडेय का निधन : वाराणसी प्रेस क्लब और भाजपा नेताओं ने दी श्रद्धांजलि



 12/Jan/26

वाराणसी, 11 जनवरी 2026। काशी पत्रकार संघ के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ पत्रकार गोपेश पांडेय का निधन हो गया है। गोपेश जी ने पत्रकारिता की शुरुआत ‘आज’ अख़बार से की थी और लंबे समय तक वाराणसी तथा लखनऊ में आज अखबार में अपनी विभाग लिखने के चलते हिन्दी पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी पहचान स्थापित की। उनके निधन से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर है।
बता दें कि गोपेश पांडेय ने ‘आज’ अख़बार से अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत की, जहाँ उन्होंने खोजपरक, निर्भीक और मूल्यनिष्ठ रिपोर्टिंग के ज़रिये जनहित के मुद्दों को प्रमुखता से उठाया। उनके लेखन की शैली ने प्रशासनिक और सामाजिक मामलों पर स्पष्ट आवाज़ दी और उन्हें शहर सहित मीडिया जगत में सम्मान दिलाया। उन्होंने वाराणसी तथा लखनऊ दोनों संदर्भों में लंबे समय तक काम करते हुए पत्रकारिता के उच्च मानदंड स्थापित किए और कई नई पीढ़ियों को पत्रकारिता के मूल्यों से परिचित कराया।

वाराणसी प्रेस क्लब ने दी श्रद्धांजलि
वाराणसी प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश गुप्ता व महामंत्री अशोक मिश्र “क्लाउन” और वरिष्ठ पत्रकार पंडित अमिताभ भट्टाचार्य ने संयुक्त रूप से अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा:“उन जैसा ईमानदार और कलम का सिपाही पत्रकारिता का ऐसा युग था, जिसकी भरपाई मुश्किल है।"

पत्रकार साथियों ने याद किया कि पांडेय का सरल जीवन, स्पष्ट विचार और पत्रकारिता के प्रति समर्पण आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगा।

भाजपा नेताओं ने जताया गहरा शोक

भारतीय जनता पार्टी काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल, जिलाध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि, तथा क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी सहित अन्य नेताओं ने भी पांडेय के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त की।

नेताओं ने कहा कि उनके योगदान से पत्रकारिता जगत को अपूरणीय क्षति हुई है और उनकी निर्भीक सेवाओं को सदैव याद रखा जाएगा।

समाज और पत्रकारों की प्रतिक्रिया​​​सोशल मीडिया और स्थानीय पत्रकारिता मंचों पर पत्रकारों, सामाजिक संगठनों व नागरिकों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने कहा कि उनके समाचार लेखन ने न केवल समुदाय को सूचना दी बल्कि उसे दिशा भी प्रदान की।

वरिष्ठ पत्रकार गोपेश पांडेय के निधन से हिंदी पत्रकारिता ने एक प्रभावशाली आवाज़ खो दी है। उनकी कलम और सोच पत्रकारिता के उच्च आदर्शों का उदाहरण रहे हैं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दे और शोकाकुल परिवार को इस कठिन समय से को सहने की शक्ति प्रदान करे, यही पत्रकार समाज और राजनीतिक नेताओं की संयुक्त प्रार्थना है।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6982


सबरंग