क्लाउन टाइम्स के 23वें स्थापना वर्ष एवं क्लाउन टाइम्स टीवी को प्राप्त यूट्यूब सिल्वर प्ले बटन के उपलक्ष्य में 11 जनवरी को जुटेंगे देश के दिग्गज कलाकार
वाराणसी। तबला सम्राट, पद्मविभूषण पं. किशन महाराज की पुण्य स्मृति एवं उनकी सांगीतिक विरासत को समर्पित भव्य भारतीय शास्त्रीय संगीत संध्या एवं सम्मान समारोह का आयोजन वाराणसी में किया जा रहा है। यह आयोजन वाराणसी प्रेस क्लब, पं. किशन महाराज फाउंडेशन एवं क्लाउन टाइम्स मीडिया संस्था के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न होगा।
इस संबंध में आयोजित प्रेस वार्ता में वाराणसी प्रेस क्लब के महामंत्री एवं क्लाउन टाइम्स के चीफ एडिटर अशोक मिश्र ‘क्लाउन’ तथा पं. किशन महाराज फाउंडेशन की सचिव अंजलि मिश्रा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी।
अशोक मिश्र ‘क्लाउन’ ने बताया कि यह सांस्कृतिक आयोजन 11 जनवरी 2026 को हनुमान प्रसाद पोद्दार अंध विद्यालय, दुर्गाकुंड, वाराणसी में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह आयोजन क्लाउन टाइम्स मीडिया संस्था के 23वें स्थापना वर्ष के अवसर पर किया जा रहा है तथा हाल ही में क्लाउन टाइम्स टीवी यूट्यूब चैनल को एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर पूरे होने पर यूट्यूब का प्रतिष्ठित सिल्वर प्ले बटन प्राप्त हुआ है, जो संस्था के लिए गर्व का विषय है।
वहीं पं. किशन महाराज फाउंडेशन की सचिव अंजलि मिश्रा ने बताया कि पं. किशन महाराज की सांगीतिक विरासत को संरक्षित और संवर्धित करने के उद्देश्य से यह आयोजन किया जा रहा है, ताकि युवा पीढ़ी भारतीय शास्त्रीय संगीत से जुड़ सके।
कलाकार
कार्यक्रम में प्रो. प्रवीण उद्धव (तबला एवं श्रुतिशील), पं. सुखदेव मिश्र (वायलिन – बनारस घराना), पं. अशोक पाण्डेय (तबला जुगलबंदी) तथा प्रणव लाहा (शास्त्रीय गायन) सहित अन्य कलाकार अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से पं. किशन महाराज को संगीतमय श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
सम्मान समारोह
इस अवसर पर शिक्षा जगत से डॉ. दीपक मधोक, अध्यक्ष, सनबीम शिक्षक समूह; स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र से डॉ. सिद्धार्थ राय, अध्यक्ष, हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस; पत्रकारिता जगत से पं. अमिताभ भट्टाचार्य, वरिष्ठ पत्रकार तथा रजनीश त्रिपाठी, स्थानीय संपादक, हिंदुस्तान को उनके विशिष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा।
10 जनवरी को प्रेस वार्ता
आयोजकों ने बताया कि आयोजन की जानकारी देने के उद्देश्य से 10 जनवरी 2026 को अपराह्न 1 बजे इसी स्थल पर प्रेस वार्ता आयोजित की जाएगी, जिसमें प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया के पत्रकारों को आमंत्रित किया गया है।