MENU

ठंड में सेवा की ऊष्मा- अग्रसेन सेवा संस्थान की अनवरत अलाव सेवा से काशीवासियों व यात्रियों को बड़ी राहत



 10/Jan/26

कड़ाके की ठंड को देखते हुए अग्रसेन सेवा संस्थान द्वारा मानव सेवा की भावना से अलाव की व्यवस्था अनवरत रूप से की जा रही है। यह सेवा दिनांक 20 दिसंबर 2025 से प्रभु इच्छा तक लगातार जारी रहेगी।

अग्रसेन सेवा संस्थान सेवा को अपना मूल मंत्र मानते हुए निरंतर जनकल्याण के कार्यों में सक्रिय है। ठंड से बचाव हेतु की गई यह अलाव व्यवस्था न केवल संस्थान की सामाजिक प्रतिबद्धता को दर्शाती है, बल्कि इसका प्रत्यक्ष लाभ आम जनमानस को मिल रहा है । अलाव के माध्यम से राहगीरों, श्रमिकों, दुकानदारों, काशीवासियों एवं बाहर से आने वाले यात्रियों के साथ-साथ मूक पशुओं को इस भीषण ठंड में बड़ी राहत प्राप्त हो रही है।

 

संस्थान के अध्यक्ष श्री संतोष कुमार अग्रवाल (आढ़त वाले) ने बताया कि अग्रसेन सेवा संस्थान का उद्देश्य केवल कार्यक्रम आयोजित करना नहीं, बल्कि हर परिस्थिति में समाज के साथ खड़ा रहना है। अध्यक्ष जी ने कहा कि सेवा कार्यों में निरंतरता ही संस्थान की पहचान है और जरूरत पड़ने पर मानवता की सेवा करना ही सच्चा धर्म है*। उन्हीं के प्रेरणादायी नेतृत्व में संस्थान द्वारा अलाव जैसी व्यवस्थाएं निर्बाध रूप से संचालित की जा रही हैं, जिससे अधिक से अधिक लोगों को राहत मिल सके।

अग्रसेन सेवा संस्थान द्वारा विगत कई वर्षों से लगातार विभिन्न सेवा कार्यों के माध्यम से आम जनमानस को प्रत्यक्ष रूप से लाभ पहुंचाया जा रहा है। सेवा की यह श्रृंखला इतनी व्यापक और निरंतर है कि इसका विस्तृत वर्णन करना संभव नहीं है। चाहे ग्रीष्मकाल में प्याऊ की व्यवस्था हो, शीतकाल में स्वेटर वितरण एवं अलाव सेवा हो अथवा किसी भी आपात स्थिति में सहायता-अग्रसेन सेवा संस्थान सदैव सेवा के लिए तत्पर और अग्रिम पंक्ति में खड़ा नजर आता है।

 

इस ठंड में जब जनजीवन प्रभावित हो रहा है, तब अग्रसेन सेवा संस्थान की यह अलाव सेवा काशीवासियों एवं यात्रियों के लिए राहत का सशक्त माध्यम बन गई है। नगरवासियों द्वारा इस सेवा की खुले मन से प्रशंसा की जा रही है, वहीं यह पहल समाज में सेवा, संवेदना और सहयोग का प्रेरक संदेश भी दे रही है।

अग्रसेन सेवा संस्थान- सेवा के पथ पर अनवरत, जनकल्याण के लिए प्रतिबद्ध

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4984


सबरंग