MENU

प्रारूप मतदाता सूची SIR-2026 में नाम जांचने की ऑनलाइन प्रक्रिया जारी : DM सत्येंद्र कुमार



 10/Jan/26

वाराणसी।जिला निर्वाचन अधिकारी सत्येंद्र कुमार ने अवगत कराया है कि यदि कोई व्यक्ति यह जांचना चाहता है कि 06 जनवरी 2026 को प्रकाशित SIR-2026 (विशेष गहन पुनरीक्षण) के अंतर्गत उत्तर प्रदेश की प्रारूप मतदाता सूची में उसका नाम है या नहीं, तो इसकी प्रक्रिया बहुत सरल है।
इसके लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश की वेबसाइट
http://ceouttarpradesh.nic.in पर जाएं। वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ पर “Special Intensive Revision (SIR)-2026” शीर्षक से एक पॉप-अप विंडो खुलेगी। इस विंडो में “Search your name by EPIC number in draft electoral roll SIR 2026” टैब पर क्लिक करें।
इसके बाद खुलने वाली स्क्रीन पर EPIC नंबर वाले बॉक्स में अपना EPIC नंबर दर्ज करें, दिया गया कैप्चा भरें और SEARCH टैब पर क्लिक करें।
यदि आपका नाम प्रारूप मतदाता सूची में उपलब्ध है, तो खोज परिणाम में राज्य, जिला, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र, मतदान केंद्र का नाम तथा मतदाता सूची में आपका क्रम संख्या प्रदर्शित होगी।
यदि आपका नाम उत्तर प्रदेश के किसी भी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की प्रारूप मतदाता सूची में उपलब्ध नहीं है, तो स्क्रीन पर “No Result Found” प्रदर्शित होगा।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5615


सबरंग