MENU

आयुष मंत्री दयालु ने 67 लाख की लागत से इंटरलॉकिंग कार्य का किया शिलान्यास



 10/Jan/26

स्थानीय कार्यकर्ताओं व नागरिकों की रही सक्रिय भागीदारी

वाराणसी 9 जनवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के अंतर्गत नारायणपुर वार्ड संख्या 31 शांति विहार कॉलोनी सेंट्रल जेल रोड में 67 लाख की लागत से इंटरलॉकिंग कार्य का शिलान्यास आज उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु द्वारा किया गया। इस अवसर पर  आयुष मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र 'दयालु' ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में काशी का निरंतर विकास हो रहा है। हर गली, हर मोहल्ले तक विकास की रोशनी पहुंचे, यही हमारा संकल्प है। स्थानीय प्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं के समन्वय से जनसुविधाओं को और बेहतर बनाने की दिशा में यह कार्य एक महत्वपूर्ण पहल है।
इनकी रही उपस्थिति
जे.पी.सिंह,गौरव राठी,विवेक पांडे,कुलदीप त्रिपाठी, कृष्णा सिंह, विक्रांत, सूरज सेठ, आशीष,सहित अनेकों कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5633


सबरंग