वाराणसी। डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम (सिगरा) में आयोजित 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप के पांचवें दिन उत्तर प्रदेश की महिला और पुरुष दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्ले-ऑफ मुकाबलों में जीत दर्ज की। यूपी की इस दोहरी सफलता ने स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को रोमांच से भर दिया और टीमों ने क्वार्टर फाइनल क्वालीफाइंग चरण में प्रवेश कर लिया।
महिला वर्ग में यूपी की बेटियों का जुझारू प्रदर्शन
महिला वर्ग के प्ले-ऑफ मुकाबले में उत्तर प्रदेश की टीम ने गुजरात को कड़े संघर्ष में 3-2 से पराजित किया। करीब दो घंटे 15 मिनट तक चले इस रोमांचक मुकाबले में यूपी की बेटियों ने हार न मानने का जज्बा दिखाया। शुरुआती सेट में बढ़त बनाने के बाद मध्य के सेटों में गुजरात ने जोरदार वापसी की, लेकिन निर्णायक क्षणों में यूपी ने संयम और आक्रामक खेल का शानदार उदाहरण पेश किया।
इस जीत में सेटर आर्या की भूमिका अहम रही, जिन्होंने सटीक बॉल सेटिंग से खेल को दिशा दी। अटैक में काजल और प्रियंका ने दमदार स्मैश लगाकर गुजरात के डिफेंस को भेद दिया। वहीं डिफेंस में लिब्रो जान्सी के बेहतरीन कलेक्शन और नेट पर मीना व नीलू की मजबूत ब्लॉकिंग ने गुजरात के हमलों को नाकाम कर दिया। गुजरात की हार का मुख्य कारण कमजोर बॉल पास और अंतिम क्षणों में तालमेल की कमी रही। यूपी महिला टीम के इस शानदार प्रदर्शन से प्रसन्न होकर महापौर अशोक कुमार तिवारी ने टीम को 11,000 रुपये का पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
पुरुष वर्ग में उत्तराखंड पर यूपी की दमदार जीत
पुरुष वर्ग के प्ले-ऑफ मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने अपने पड़ोसी राज्य उत्तराखंड को 3-1 से शिकस्त दी। पहले सेट में उत्तराखंड ने कड़ी टक्कर दी, लेकिन इसके बाद यूपी के खिलाड़ियों ने खेल पर पूरा नियंत्रण कर लिया।
रजनीश सिंह और शहीद आलम के पावरफुल अटैक तथा यूनिवर्सल सूर्यांश के ऑलराउंड प्रदर्शन के सामने उत्तराखंड का डिफेंस टिक नहीं सका। लगातार दबाव में आने के कारण उत्तराखंड की टीम प्रभावी अटैक नहीं कर पाई और मैच गंवा बैठी।
तमिलनाडु और केरल का दबदबा
अन्य मुकाबलों में महिला वर्ग में तमिलनाडु ने एकतरफा खेल दिखाते हुए तेलंगाना को महज एक घंटे में 3-0 से पराजित किया। तमिलनाडु की सटीक सर्विस और तेज स्मैश के सामने तेलंगाना की टीम बेबस नजर आई।
पुरुष वर्ग में केरल ने छत्तीसगढ़ को 3-0 से हराकर अगले दौर में अपनी जगह पक्की की।
दिग्गजों ने बढ़ाया खिलाड़ियों का उत्साह
प्रतियोगिता के दौरान भाजपा नेता एवं केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी, डीआरएम आशीष जैन तथा आयोजन समिति के अध्यक्ष व महापौर अशोक कुमार तिवारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया।
अगला पड़ाव: प्री-क्वार्टर फाइनल
महिला वर्ग में उत्तर प्रदेश का अगला मुकाबला ओडिशा से होगा, जबकि तमिलनाडु का सामना हिमाचल प्रदेश से तय है।
पुरुष वर्ग में उत्तर प्रदेश की भिड़ंत इंडियन रेलवे से और केरल का मुकाबला कर्नाटक से होगा। टूर्नामेंट अब अपने सबसे रोमांचक दौर में पहुंच चुका है, जहां 9 जनवरी को क्वार्टर फाइनल और 11 जनवरी को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
आज के मुकाबलों का स्कोरकार्ड
पुरुष वर्ग (प्ले-ऑफ)
उत्तर प्रदेश बनाम उत्तराखंड
परिणाम: उत्तर प्रदेश 3-1 से विजयी
सेट स्कोर: 28-30, 25-21, 25-23, 25-17
केरल बनाम छत्तीसगढ़
परिणाम: केरल 3-0 से विजयी
सेट स्कोर: 25-16, 25-19, 25-15
महिला वर्ग (प्ले-ऑफ)
उत्तर प्रदेश बनाम गुजरात
परिणाम: उत्तर प्रदेश 3-2 से विजयी
सेट स्कोर: 25-16, 23-25, 18-25, 25-15, 15-07
तमिलनाडु बनाम तेलंगाना
परिणाम: तमिलनाडु 3-0 से विजयी
सेट स्कोर: 25-14, 25-14, 25-08