MENU

डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम (सिगरा) में आयोजित 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप का चौथे दिन यूपी की बेटियों की 'हैट्रिक', पंजाब को रौंदा



 08/Jan/26

​वाराणसी : डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम (सिगरा) में आयोजित 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप के चौथे दिन बुधवार को उत्तर प्रदेश का दबदबा कायम रहा। महिला वर्ग के मुकाबले में यूपी की टीम ने पंजाब को पटखनी देते हुए जीत की हैट्रिक लगाई। वहीं पुरुष वर्ग में मध्य प्रदेश ने मणिपुर को एकतरफा मुकाबले में मात दी। नगर निगम द्वारा आयोजित मैच में महिला वर्ग में उत्तर प्रदेश की लगातार तीसरी जीत है।​

महिला वर्ग में उत्तर प्रदेश की खिलाड़ियों ने शानदार तालमेल का परिचय देते हुए पंजाब को सीधे सेटों में 3-0 (25-18, 25-18, 25-13) से हराकर अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज की। यूपी व पंजाब के बीच यह मैच करीब एक घंटा दस मिनट तक चला। इस दौरान यूपी की प्रियंका व खुशबू ने बेहतरीन अटैक किया, जबकि आर्या व नीलू के दमदार स्मैश और सटीक सर्विस ने टीम को जीत दिलाई। यूपी की खिलाड़ियों ने ब्लॉक के जरिए पंजाब को अंक लेने से रोका, वहीं दूसरी ओर पंजाब का पास कमजोर होने के कारण उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इस प्रकार यूपी की बेटियों ने पंजाब को चित करते हुए टूर्नामेंट में अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है।

एमपी ने मणिपुर को दी शिकस्त

पुरुष वर्ग के एक अन्य महत्वपूर्ण मैच में मध्य प्रदेश और मणिपुर के बीच भिड़ंत हुई। मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों ने आक्रामक खेल दिखाते हुए मणिपुर को 3-0 (25-16, 25-18, 25-13) से पराजित किया।

पुरुष वर्ग: उत्तराखंड ने गुजरात को सीधे सेटों में रौंदा

पुरुष वर्ग में उत्तराखंड की टीम ने गुजरात को सीधे सेटों में 3-0 से करारी शिकस्त दी। ​मैच के पहले सेट में गुजरात ने टक्कर देने की कोशिश की, लेकिन उत्तराखंड ने 25-21 से बाजी मार ली। इसके बाद उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने गुजरात को संभलने का मौका नहीं दिया और अगला सेट 25-15 के बड़े अंतर से जीत लिया। तीसरे सेट में भी उत्तराखंड का दबदबा कायम रहा और टीम ने 25-17 से सेट जीतकर मैच अपने नाम कर लिया।

संघर्षपूर्ण मुकाबले में ओडिशा ने आंध्र को दी पटखनी

​मैच के दौरान ओडिशा और आंध्र प्रदेश (पुरुष वर्ग) के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। शुरुआती पिछड़़ावट के बाद शानदार वापसी करते हुए ओडिशा ने आंध्र प्रदेश को 3-1 से पराजित किया। ​मैच के पहले सेट में आंध्र प्रदेश ने 25-18 से जीत दर्ज कर बढ़त बनाई, लेकिन इसके बाद ओडिशा ने जोरदार पलटवार किया। ओडिशा ने दूसरा सेट 25-14 से जीतकर बराबरी की। तीसरे सेट में दोनों टीमों के बीच अंकों के लिए कड़ा संघर्ष हुआ, जिसे ओडिशा ने 26-24 से अपने नाम किया। चौथे सेट में भी ओडिशा ने लय बरकरार रखते हुए 25-19 से जीत दर्ज कर मैच पर कब्जा जमा लिया।

पुरुष वर्ग: उत्तराखंड ने गुजरात को सीधे सेटों में रौंदा

पुरुष वर्ग में उत्तराखंड की टीम ने गुजरात को सीधे सेटों में 3-0 से करारी शिकस्त दी। ​मैच के पहले सेट में गुजरात ने टक्कर देने की कोशिश की, लेकिन उत्तराखंड ने 25-21 से बाजी मार ली। इसके बाद उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने गुजरात को संभलने का मौका नहीं दिया और अगला सेट 25-15 के बड़े अंतर से जीत लिया। तीसरे सेट में भी उत्तराखंड का दबदबा कायम रहा और टीम ने 25-17 से सेट जीतकर मैच अपने नाम कर लिया।

संघर्षपूर्ण मुकाबले में ओडिशा ने आंध्र को दी पटखनी

​मैच के दौरान ओडिशा और आंध्र प्रदेश (पुरुष वर्ग) के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। शुरुआती पिछड़़ावट के बाद शानदार वापसी करते हुए ओडिशा ने आंध्र प्रदेश को 3-1 से पराजित किया। ​मैच के पहले सेट में आंध्र प्रदेश ने 25-18 से जीत दर्ज कर बढ़त बनाई, लेकिन इसके बाद ओडिशा ने जोरदार पलटवार किया। ओडिशा ने दूसरा सेट 25-14 से जीतकर बराबरी की। तीसरे सेट में दोनों टीमों के बीच अंकों के लिए कड़ा संघर्ष हुआ, जिसे ओडिशा ने 26-24 से अपने नाम किया। चौथे सेट में भी ओडिशा ने लय बरकरार रखते हुए 25-19 से जीत दर्ज कर मैच पर कब्जा जमा लिया।

असम की महिलाओं ने मणिपुर को दी पटखनी

महिला वर्ग में असम का दबदबा देखने को मिला। एकतरफा मुकाबले में असम की टीम ने मणिपुर को सीधे सेटों में 3-0 से करारी शिकस्त दी।​असम की खिलाड़ियों ने मैच की शुरुआत से ही दबाव बनाए रखा और मणिपुर को संभलने का मौका नहीं दिया। असम ने मुकाबले को 25-12, 25-18 और 25-15 के अंतर से अपने नाम किया। असम की ओर से सटीक सर्विस और शानदार नेट गेम ने मणिपुर की रक्षापंक्ति को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया।

एकतरफा मुकाबले में कर्नाटक ने उत्तराखंड को दी मात

महिला वर्ग के एक मुकाबले में कर्नाटक की टीम ने अपने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। कर्नाटक ने उत्तराखंड की चुनौती को आसानी से पार करते हुए 3-0 से जीत दर्ज की।

​मैच के दौरान कर्नाटक की खिलाड़ियों ने बेहतरीन तालमेल दिखाते हुए तीनों सेटों में अपना दबदबा बनाए रखा। कर्नाटक ने यह मुकाबला 25-18, 25-19 और 25-11 के अंतर से जीता। उत्तराखंड की टीम ने शुरुआती दो सेटों में संघर्ष करने की कोशिश की, लेकिन तीसरे सेट में कर्नाटक के आक्रामक प्रहारों के आगे उनकी रक्षापंक्ति पूरी तरह बिखर गई।

असम की महिलाओं के आगे मणिपुर पस्त, सीधे सेटों में मिली जीत

मैच के दौरान महिला वर्ग में असम की टीम का जलवा देखने को मिला। मुकाबले में असम ने मणिपुर की टीम को 3-0 से शिकस्त दी । ​असम की खिलाड़ियों ने मैच के पहले सेट से ही आक्रामक खेल दिखाया और मणिपुर को बैकफुट पर धकेल दिया। असम ने पहला सेट 25-12, दूसरा 25-18 और तीसरा सेट 25-19 के स्कोर से अपने नाम किया। मणिपुर की टीम ने अंतिम सेट में वापसी की कोशिश जरूर की, लेकिन असम के मजबूत डिफेंस के आगे उनकी एक न चली।

तेलंगाना की आंधी में उड़ा बिहार, एकतरफा रही भिड़ंत

तेलंगाना (पुरुष वर्ग) ने अपने खेल कौशल का लोहा मनवाया। बेहद एकतरफा रहे इस मुकाबले में तेलंगाना की टीम ने बिहार को 3-0 के भारी अंतर से करारी मात दी।

​मैच के तीनों सेटों में तेलंगाना की खिलाड़ियों ने बिहार की टीम को कोर्ट पर टिकने का मौका नहीं दिया। तेलंगाना ने पहला सेट 25-20, दूसरा 25-17 और अंतिम सेट महज 25-22 के स्कोर पर जीत लिया। बिहार की रक्षापंक्ति तेलंगाना के तेजतर्रार स्मैश और सटीक सर्विस के आगे बेबस नजर आई।

एकतरफा मुकाबले में गुजरात की जीत, पांडिचेरी को दी मात

मैच के दौरान गुजरात की महिला टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन किया। गुजरात ने पांडिचेरी को पूरी तरह बैकफुट पर धकेलते हुए 3-0 से आसान जीत दर्ज की। ​यह मुकाबला बेहद एकतरफा रहा, जहां गुजरात की खिलाड़ियों ने पहले सेट से ही अपना शिकंजा कस लिया। गुजरात ने पहला सेट 25-3 के भारी अंतर से जीता, जो टूर्नामेंट के सबसे कम स्कोर वाले सेटों में से एक रहा। इसके बाद दूसरे सेट में 25-8 और तीसरे सेट में 25-11 से जीत दर्ज कर मैच अपने नाम कर लिया। पांडिचेरी की टीम गुजरात की सर्विस और आक्रामक खेल का सामना करने में पूरी तरह असमर्थ दिखी।

मुख्य अतिथि व विशिष्टजनों ने बढ़ाया खिलाड़ियों का जोशप्रतियोगिता के दौरान पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुजीत सिंह डॉक्टर, और प्रभात सिंह मिन्टू ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया। हिंदू वाहिनी के अम्बरीश सिंह भोला ने कोर्ट पर पहुंचकर खिलाड़ियों का परिचय कराया। इस अवसर पर संयोजक संघ क्षेत्र कार्यवाह वीरेंद्र जायसवाल ने भी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया और उनके उज्ज्वल भविष्य की की।

​स्कोरबोर्ड: एक नज़र में

स्टेडिएम में बुधवार को खिलाड़ियों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला। अब तक के मुख्य मुकाबलों के नतीजे इस प्रकार रहे।

----------------------------------

पुरुष वर्ग

---------------------------------

पुरुष वर्ग: मध्य प्रदेश बनाम मणिपुर

​परिणाम: मध्य प्रदेश 3-0 से विजयी

​सेट स्कोर: (25-16, 25-18, 25-13

---------

पुरुष वर्ग : उत्तराखंड बनाम गुजरात

परिणाम : उत्तराखंड 3-0 से विजयी

सेट स्कोर (25-21,25-15,25-17)

-----------

पुरुष वर्ग : ओडिशा बनाम आंध्र प्रदेश

परिणाम : ओडिशा 3-1 से विजयी

सेट स्कोर : (18-25,25-14,26-24,25-19)

-----

पुरुष वर्ग तेलंगाना बनाम बिहार

परिणाम : तेलंगाना 3-0 से विजयी

सेट स्कोर : (25-20,25-17,25-22)

------

पुरुष वर्ग : चंडीगढ़ बनाम पांडीचेरी

परिणाम : गुजरात 3-0 से विजयी

सेट स्कोर : (25-9,25-14,24-26, 25-18)

------

पुरुष वर्ग : दिल्ली बनाम आसाम

परिणाम : दिल्ली 3-0 से विजयी

सेट स्कोर : (25-17, 25-22 ,26-24)

------

----------------------------------

महिला वर्ग

---------------------------------

महिला वर्ग: असम बनाम मणिपुर

​परिणाम: असम 3-0 से विजयी

​सेट स्कोर: (25-12, 25-18, 25-19)

-----

 

​महिला वर्ग: उत्तर प्रदेश बनाम पंजाब

​परिणाम: उत्तर प्रदेश 3-0 से विजयी

​सेट स्कोर: (25-18, 25-18, 25-13)

---

​महिला वर्ग : गुजरात बनाम पांडीचेरी

परिणाम : गुजरात 3-0 से विजयी

सेट स्कोर : (25-3,25-8,25-11)

------

महिला वर्ग: कर्नाटक बनाम उत्तराखंड

​परिणाम: कर्नाटक 3-0 से विजयी

​सेट स्कोर: (25-18,25-19,25-11)


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8389


सबरंग