वाराणसी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01.01.2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 के अन्तर्गत जनपद के समस्त बूथो पर मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन कर दिया गया है। इसी क्रम में मंगलवार को ज़िलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सत्येंद्र कुमार ने आर्य महिला इंटर कॉलेज में दीप प्रज्ज्वलित कर मतदाता रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम का शुभारंभ किया।उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में वोट देने का अधिकार महत्वपूर्ण है।उन्होंने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के कार्यों में लगे सभी कार्मिकों को नो मैपिंग वाले मतदाताओं को नोटिस जारी करने,दावे और आपत्तियों व नए मतदाताओं के नाम जुड़वाने संबंधी कार्यों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।
इसके अलावा जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा तहसील सदर स्थित जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर समस्त मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को विधानसभावार मतदाता सूची का वितरण किया गया।उन्होंने राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को इसके बाद की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी और सभी से सहयोग करने का अनुरोध किया।इस दौरान एडीएम प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी विपिन कुमार सहित निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारी और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नो मैपिंग वाले मतदाताओं को ई०आर०ओ०/ए०ई०आर०ओ० द्वारा नोटिस जारी कर 06.01.2026 से 27.02. 2026 के मध्य सुनवाई की कार्यवाही की जायेगी। इस कार्य हेतु कुल 210 एईआरओ की तैनाती भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियत की गयी है। जनपद के समस्त मतदाताओं से अपील है कि यदि उपरोक्त अर्ह तारीख के संदर्भ में नामावली में किसी नाम को सम्मिलित किये जाने के लिए, कोई दावा या किसी नाम के सम्मिलित किये जाने पर कोई आक्षेप/आपत्ति किया जाता है या किसी प्रविष्टि के संशोधन के बावत कोई आवेदन हो तो वह दिनांक 06.01.2026 से 06.02.2026 तक या उससे पूर्व प्रारूप कमशः 6, 6क, 7 एवं 8 में जो समुचित हो उस प्रारूप में (घोषणा पत्र के साथ) दाखिल कर सकते है।हर ऐसा दावा या आक्षेप या तो निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में या सम्बन्धित मतदान केन्द्र पर प्रस्तुत कर सकता है। उक्त के अतिरिक्त यदि कोई मतदाता आनलाइन आवेदन करना चाहता है तो वह www.voters.eci.gov.in या ECINET mobile app के माध्यम से कर सकता है।