शहर के सुव्यवस्थित एवं नियोजित विकास को गति देते हुए वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा एक महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज की गई है।*प्राधिकरण ने डॉक्टर्स कॉलोनी के निर्माण हेतु मौजा–कोइराजपुर एवं शहाबुद्दीनपुर, परगना–अठगवां में कुल 1,07,528.47 वर्ग मीटर क्षेत्रफल के लेआउट को मात्र 07 दिनों के भीतर स्वीकृति प्रदान की है।
उक्त लेआउट डॉ० संजय कुमार राय (पुत्र डॉ० बी०बी० राय) द्वारा श्री कृष्णा धन्वंतरी सहकारी आवास समिति लिमिटेड के माध्यम से प्रस्तुत किया गया था। सभी आवश्यक मानकों एवं प्राधिकरण के नियमानुसार प्रस्तुत किए गए अभिलेखों के परीक्षण उपरांत, त्वरित एवं पारदर्शी प्रक्रिया के तहत यह स्वीकृति प्रदान की गई।
वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा लेआउट एवं मानचित्र स्वीकृति प्रक्रिया को सरल, पारदर्शी एवं समयबद्ध बनाने की दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे नागरिकों एवं संस्थाओं को शीघ्र अनुमोदन प्राप्त हो सके और अवैध प्लॉटिंग पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित किया जा सके।
प्राधिकरण नागरिकों एवं प्लॉटिंगकर्ताओं से अपील करता है कि किसी भी प्रकार की प्लॉटिंग अथवा विक्रय से पूर्व अनिवार्य रूप से लेआउट स्वीकृति प्राप्त करें तथा केवल स्वीकृत लेआउट वाले भू-खण्डों का ही क्रय-विक्रय करें।