वाराणसी। थाना सिगरा पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त ऑपरेशन में टप्पेबाजी कर आभूषण चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब 17 लाख रुपये कीमत के सोने के आभूषण, 1 लाख 62 हजार रुपये नकद और दो फर्जी आधार कार्ड बरामद किए हैं।
पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। ऑपरेशन का नेतृत्व थाना सिगरा पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से किया।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार, वह सोने के आभूषणों का फेरी लगाकर व्यापार करता है। 11 दिसंबर 2025 को वह अपने स्टाफ के साथ अर्टिका कार से प्रयागराज जा रहा था। रास्ते में आकाशवाणी तिराहे के पास एक व्यक्ति ने गाड़ी के पास आकर बताया कि वाहन से मोबिल गिर रहा है। चालक द्वारा गाड़ी रोकने और बोनट खोलकर देखने के दौरान, अज्ञात व्यक्ति ने धोखे से गाड़ी से बैग निकाल लिया।
बैग में 232 पत्तों में रखी 848 सोने की नाक की कील और कुछ छोटे गले के लॉकेट थे। इस संबंध में थाना सिगरा में मुकदमा दर्ज किया गया था।
गिरफ्तारी का विवरण
पुलिस और एसओजी टीम ने कार्रवाई करते हुए वसुंधरा कॉलोनी स्थित रेलवे के खाली जर्जर क्वार्टर से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्त
पूछताछ में कबूलनामा
पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर आकाशवाणी तिराहे के पास खड़ी गाड़ी से आभूषण चोरी किए थे। चोरी का माल आपस में बांट लिया गया था। दोनों अभियुक्त वाराणसी में रुककर दोबारा चोरी की योजना बना रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।
आरोपियों ने यह भी स्वीकार किया कि पहचान छुपाने के लिए उन्होंने फर्जी आधार कार्ड बनवाए थे।
बरामदगी
दर्ज मुकदमा
मुकदमा संख्या 0474/2025
धारा 303(2), 318(4), 317(2), 336(1) बीएनएस
थाना सिगरा, कमिश्नरेट वाराणसी
फिलहाल पुलिस द्वारा आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.