वाराणसी। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने निर्माणाधीन 220/33 केवी जीआईएस उपकेन्द्र, कैंट (चौकाघाट), वाराणसी एवं उससे संबंधित लाइनों के निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बिजली विभाग तथा कार्यदायी संस्था के अभियंताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कार्यदायी संस्था द्वारा जिलाधिकारी को परियोजना की प्रगति से अवगत कराते हुए बताया गया कि उपकेन्द्र की क्षमता 2x60 एमवीए है तथा इसकी डिजाइन का कार्य पूर्ण हो चुका है। बाउंड्रीवाल का निर्माण लगभग 60 प्रतिशत पूरा कर लिया गया है। वहीं 33 केवी जीआईएस बिल्डिंग के पाइलिंग का कार्य पूर्ण हो चुका है और पाइलिंग कैप का लगभग 42 प्रतिशत कार्य पूरा किया जा चुका है।
अधिकारियों ने यह भी बताया कि उपकेन्द्र को पोषित करने वाली लाइन की कुल लंबाई 29.5 किलोमीटर ओवरहेड एवं 4.5 किलोमीटर भूमिगत केबल है। लाइन के फाउंडेशन का कार्य 107 में से 52 स्थानों पर पूर्ण किया जा चुका है।
जिलाधिकारी ने सभी कार्यों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्यों में मानक एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि इस उपकेन्द्र के निर्माण से विधानसभा क्षेत्र वाराणसी उत्तरी एवं दक्षिणी की विद्युत आपूर्ति और उपलब्धता में गुणात्मक सुधार होगा तथा क्षेत्र में विद्युत अतिभार की समस्या से राहत मिलेगी।
निरीक्षण के दौरान संबंधित विभागों एवं कार्यदायी संस्था के अभियंता उपस्थित रहे।