MENU

पौष पूर्णिमा पर संकल्प अन्नक्षेत्र की सेवा, सैकड़ों लोगों ने ग्रहण किया खिचड़ी का प्रसाद



 03/Jan/26

वाराणसी। पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर निरंतर सेवा संकल्प के अंतर्गत संकल्प संस्था द्वारा संचालित संकल्प अन्नक्षेत्र के माध्यम से श्री संकटमोचन हनुमान जी को भोग अर्पित किया गया। इसके उपरांत सैकड़ों राहगीरों, श्रमिकों एवं श्रद्धालुओं के बीच खिचड़ी प्रसाद के साथ फल एवं मिष्ठान्न का वितरण किया गया। यह सेवा कार्यक्रम चौक क्षेत्र स्थित कन्हैयालाल गुलालचंद के समक्ष आयोजित हुआ। सनातन परंपरा में पौष पूर्णिमा का विशेष धार्मिक एवं आध्यात्मिक महत्व है। इस दिन दान, सेवा एवं पुण्य कार्यों को अत्यंत फलदायी माना गया है। इसी भाव को आत्मसात करते हुए संकल्प संस्था द्वारा आस्था को मानवीय सेवा से जोड़ते हुए अन्नदान का यह सेवा कार्य संपन्न कराया गया।

प्रातःकाल से ही सेवा स्थल पर श्रद्धालुओं एवं जरूरतमंदों की उपस्थिति बनी रही। कड़ाके की ठंड में वितरित की गई गर्म खिचड़ी का प्रसाद राहगीरों एवं श्रमिकों के लिए विशेष राहत का कारण बना। विशेष रूप से वृद्धजनों एवं असहाय लोगों के चेहरों पर संतोष, आत्मीयता एवं कृतज्ञता के भाव स्पष्ट रूप से दिखाई दिए।

इस अवसर पर संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन ने कहा कि पौष पूर्णिमा आत्मशुद्धि, दान और परोपकार का पावन पर्व है। इस दिन किया गया अन्नदान केवल धार्मिक कर्तव्य नहीं, बल्कि समाज के प्रति हमारी सामूहिक जिम्मेदारी का प्रतीक है। जब भक्ति सेवा से जुड़ती है, तभी उसका वास्तविक अर्थ और फल प्राप्त होता है। संकल्प संस्था इसी भाव के साथ निरंतर अन्नसेवा के माध्यम से जरूरतमंदों तक भोजन और सम्मान पहुंचाने का कार्य कर रही है।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में अनुज केशरी एवं श्रीमती मृदुला अग्रवाल का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन के साथ गिरधर दास अग्रवाल (मद्रास क्लॉथ सेंटर), संतोष अग्रवाल (कर्णघंटा), संजय अग्रवाल (गिरिराज), राजेंद्र अग्रवाल (माड़ी वाले), बल्लभ रस्तोगी, अशोक सेठ, अमित श्रीवास्तव, भइयालाल, मनीष सहित संस्था के सदस्य एवं अनेक स्थानीय समाजसेवी उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5691


सबरंग