जनपद वाराणसी में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत दस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ 02 जनवरी 2026 को किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मोहन कुमार शर्मा, संयुक्त आयुक्त उद्योग, वाराणसी मंडल, वाराणसी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपायुक्त उद्योग, यूपीकॉन के प्रशिक्षण समन्वयक, प्रशिक्षक, दर्जी एवं हलवाई ट्रेड से जुड़े लाभार्थियों की सहभागिता रही।
कार्यक्रम का उद्देश्य पारंपरिक कारीगरों को कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना तथा उनके रोजगार के अवसरों में वृद्धि करना है। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को आधुनिक तकनीकों और व्यावसायिक दक्षताओं से अवगत कराया जाएगा।