MENU

एपेक्स हॉस्पिटल ने नववर्ष पर 17 लाख मरीजों के विश्वास के लिए व्यक्त किया आभार



 01/Jan/26

एपेक्स हॉस्पिटल ने नववर्ष के अवसर पर अब तक उपचारित 17 लाख से अधिक मरीजों के विश्वास के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सेवा, संवेदना और समर्पण के साथ उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाएँ देने के संकल्प को दोहराया। बीते वर्ष में लगभग 87 हजार मरीजों का सफल इलाज किया गया। ऑर्थोपेडिक विभाग के चिकित्सकों, रेसीडेंट्स एवं पैरामेडिक स्टाफ संग नव-वर्ष स्वागत केक काटते हुए चेयरमैन प्रो. डॉ. एस.के. सिंह ने बताया कि वर्ष 2025 में अस्पताल में नवीनतम तकनीकों का व्यापक विस्तार हुआ। 
यूरो सर्जरी में थूलियम लेजर, अल्ट्रा-थिन फ्लेक्सिबल यूरेट्रो-रेनोस्कोप, मॉरसीलेटर, उन्नत TURP सिस्टम, जनरल सर्जरी में 4K लैप्रोस्कोपी, नेत्र रोग में एडवांस्ड फेको मशीन की स्थापना के साथ 4 नए ऑपरेशन थिएटर बनाए गए। अब अस्पताल में किडनी व लिवर ट्रांसप्लांट, कार्डियक व आई-ओटी सहित कुल 14 अत्याधुनिक ओटी संचालित हैं। इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी में IVUS, एडवांस्ड हॉल्टर मॉनिटरिंग; गैस्ट्रोएंटरोलॉजी में लो-रेडिएशन C-आर्म, EUS, आर्गन प्लाज्मा कोएगुलेशन; क्रिटिकल केयर में पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड; ब्लड बैंक में ऑटोमेटेड टेस्टिंग; कैंसर रिहैबिलिटेशन में हाइपरबेरिक ऑक्सीजन, स्कैल्प कूलिंग तथा न्यूक्लियर मेडिसिन में हाई-डोज रेडियोएक्टिव आयोडीन, ल्यूटेशियम एवं पैलिएटिव समेरियम थेरेपी की शुरुआत की जा रही है।
साथ ही 109 आईसीयू बेड, 360 ऑपरेशनल बेड, उन्नत स्टेरिलाइजेशन व लॉन्ड्री, मरीज परिचारकों के लिए समर्पित सुविधाएँ तथा मल्टीलेवल व अंडरग्राउंड पार्किंग से 150 कार और 500 दोपहिया पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इन सभी उपलब्धियों के साथ एपेक्स हॉस्पिटल निजी क्षेत्र में पूर्वांचल का अग्रणी सुपर स्पेशियलिटी स्वास्थ्य संस्थान बनकर उभरा है।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5904


सबरंग