MENU

गोमती ज़ोन पुलिस की बड़ी कार्रवाई, वर्ष 2025 में अपराधियों पर कसा शिकंजा, 8 मुठभेड़, 93 गुंडा एक्ट और 10 गैंगस्टर केस



 01/Jan/26

वाराणसी के गोमती ज़ोन में वर्ष 2025 के दौरान पुलिस ने अपराध के खिलाफ शून्य सहनशीलता की नीति अपनाते हुए लगातार प्रभावी और ठोस कार्रवाई की। इन अभियानों के चलते क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया गया और कानून व्यवस्था को मजबूती मिली।

गोमती ज़ोन के सभी थानों में समय-समय पर हिस्ट्रीशीटरों की परेड कराई गई और उन्हें भविष्य में अपराध से दूर रहने की सख्त चेतावनी दी गई। पुलिस ने स्पष्ट किया कि अपराध और अपराधियों के प्रति किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी।

वर्ष 2025 में गुंडा अधिनियम के तहत 93 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई, गैंगस्टर अधिनियम के अंतर्गत 10 अभियोग दर्ज किए गए, 30 अभ्यस्त अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई और शस्त्र अधिनियम के तहत 17 अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई हुई। इसके अलावा 8 पुलिस मुठभेड़ों में विभिन्न वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

गौ-तस्करी पर नियंत्रण के उद्देश्य से चलाए गए विशेष अभियान के तहत 29 अपराधियों के खिलाफ 11 मुकदमे दर्ज किए गए और 127 पशुओं को बरामद कर सुरक्षित किया गया।

वर्ष 2025 में गोमती ज़ोन पुलिस ने कई महत्वपूर्ण और सनसनीखेज आपराधिक मामलों का भी सफल अनावरण किया। थाना मिर्जामुराद क्षेत्र में कछवा रोड स्थित माईको क्रेडिट प्रा.लि. से कट्टा दिखाकर की गई लूट की घटना का सीसीटीवी फुटेज, सीडीआर और सर्विलांस के माध्यम से खुलासा कर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

इसी थाना क्षेत्र में होटल विधान बसेरा ढाबा में युवती की हत्या की घटना का भी सफल खुलासा किया गया। प्रेम संबंध के चलते हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया।

थाना बड़ागांव क्षेत्र में हरहुआ इलाके में महिला से आभूषण लूट और दिनदहाड़े अमित ज्वेलर्स की दुकान में फायरिंग कर लूट की घटनाओं का भी पुलिस ने सफल अनावरण किया। दोनों मामलों में अभियुक्तों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लूटा गया सामान बरामद किया गया।

गोमती ज़ोन पुलिस ने कहा है कि आने वाले समय में भी अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1374


सबरंग