वाराणसी। प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं शहर उत्तरी के विधायक रविन्द्र जायसवाल ने बुधवार को सिगरा गुलाब बाग स्थित अपने कार्यालय से डूडा द्वारा 12 करोड़ धनराशि से स्वीकृत उत्तरी विधानसभा में होने वाले कुल 38 कार्यों का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश की योगी सरकार कि यह प्राथमिकता है कि सभी क्षेत्रों का सर्वांगीण विकास हो, कोई भी गली कच्ची ना रह जाए, कहीं भी नल से पानी की समस्या ना रह जाए। इसके लिए सरकार पूरी तरह से कटिबंध है। मंत्री ने क्षेत्र के उपस्थित जन समुदाय से अपेक्षा की की राष्ट्र के विकास में उनको भी अपनी भूमिका सकारात्मक रूप से निभानी चाहिए। उन्होंने कार्यदाई संस्था के अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन कार्यों का आज शिलान्यास कर दिया गया है, उनका निर्माण कार्य अतिशीघ्र शुरू करें और मानक के अनुरूप गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय अवधि में प्रत्येक दशा में इन कार्यों को पूर्ण कराया जाए। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने डूडा के अधिकारी को भी निर्देशित किया कि कार्य के दौरान गुणवत्ता पर विशेष नजर रखें। किसी भी स्तर पर गुणवत्ता एवं समयबद्धता से समझौता नहीं किया जाएगा।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि, क्षेत्र के समस्त पार्षद गण, मंडल अध्यक्ष, पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह द्वारा किया गया।